Metro Bus Timings On Holi: 25 मार्च को कल पूरे भारत में होली मनाई जाएगी. लोगों को बड़ी ही बेसब्री से होली का इंतजार रहता है. इस दिन लोग सभी भेदभाव मिटाकर एक दूसरे के साथ जमकर होली खेलते हैं. सुबह लोग अपने घर और आसपास के दोस्तों को रंग लगाते हैं दोपहर होते ही दूर रिश्तेदारों के यहां होली खेलने जाते हैं. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं. और होली के दिन ट्रैवल करने की सोच रहे हैं. तो फिर आपको मेट्रो की टाइमिंग जान लेनी चाहिए. इसके साथ ही आपको डीटीसी बसों की सेवा कब शुरू होगी यह भी पता कर लेना चाहिए. 


2:30 बजे शुरू होगी मेट्रो


होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो अपने सामान्य सामान्य समय से नहीं चलेगी. अगर आप भी 25 मार्च को होली वाले दिन मेट्रो से ट्रैवल करने की सोच रहे हैं तो फिर आपको मेट्रो की टाइमिंग जान लेनी चाहिए. होली के दिन ट्रैवल करने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एडवाइजरी जारी की है. अगर कोई होली वाले दिन  ट्रैवल करना चाह रहा है तो वह दोपहर के बाद ही  ट्रैवल करे. दिल्ली मेट्रो की दी गई जानकारी के अनुसार कल दोपहर 2:30 बजे मेट्रो शुरू होगी. 


2 बजे शुरू होगी बस सेवा 


होली वाले दिन बसों की सेवाएं भी अपनी नॉर्मल टाइमिंग पर शुरू नहीं होंगी. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने बेसन की सेवा शुरू होने को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि कल यानी 25 मार्च को बसों की सेवाओं में कमी आएगी. डीटीसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल दोपहर 2 बजे के बाद बसों की सेवा शुरू होगी. कल दिल्ली में सिर्फ 25 प्रतिशत बसें ही संचालित होंगी. इसलिए अगर आप कल बस से सफर करने के विचार में हैं. तो इन बातों के ध्यान जरूर रखें. 


यह भी पढ़ें : बुरा ना मानो होली है... मगर किसी ने गुब्बारा या रंग फेंकने पर बुरा माना तो हो सकती है सजा