सरकारी कंपनियां देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. सरकारी कंपनियां भारत में विभिन्न क्षेत्रों जैसे तेल, गैस, बिजली, बैंकिंग, रक्षा और खनन में काम करती हैं. इनमें से कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जैसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया. लेकिन सवाल यह है कि ये कंपनियां अपनी कमाई कहां से करती हैं? आइए, इसके बारे में जानते हैं कहां से कमाई करती हैं सरकारी कंपनियां बता दें कि सरकारी कंपनियां वे व्यावसायिक संगठन हैं, जिनका स्वामित्व और संचालन पूरी तरह या आंशिक रूप से भारत सरकार या राज्य सरकारों के पास होता है. ये देश के आर्थिक व सामाजिक विकास में योगदान देती हैं. भारत में ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि ये सरकारी कंपनियां कमाई कहां से करती हैं. आइये सरकारी कंपनियों के आय के स्रोत के बारे में जानकारी देते हैं.
उत्पादों और सेवाओं की बिक्री सरकारी कंपनियों का मुख्य राजस्व स्रोत उनके उत्पादों और सेवाओं की बिक्री है. उदाहरण के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम जैसी कंपनियां पेट्रोल, डीजल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से भारी मुनाफा कमाती हैं. इसी तरह एनटीपीसी जैसे बिजली उत्पादन करने वाले उपक्रम बिजली बेचकर राजस्व अर्जित करते हैं. ये कंपनियां घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं, जिससे उनकी आय का बड़ा हिस्सा आता है.
शुल्क और रॉयल्टी कई सरकारी कंपनियां लाइसेंस शुल्क, रॉयल्टी और अन्य फीस से भी कमाई करती हैं. उदाहरण के लिए कोल इंडिया लिमिटेड को कोयला खनन के लिए रॉयल्टी मिलती है. इसके अलावा, कुछ कंपनियां अपनी तकनीकी विशेषज्ञता या बौद्धिक संपदा के उपयोग के लिए शुल्क वसूलती हैं.
डिविडेंड और निवेश सरकारी कंपनियां अपने अतिरिक्त फंड को विभिन्न वित्तीय साधनों में निवेश करती हैं जैसे कि बॉन्ड्स और शेयर. इन निवेशों से प्राप्त ब्याज और डिविडेंड भी उनकी आय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. साथ ही कुछ कंपनियां अपनी सहायक कंपनियों से डिविडेंड प्राप्त करती हैं.
सरकारी अनुदान और सब्सिडी कुछ मामलों में सरकार इन कंपनियों को अनुदान या सब्सिडी प्रदान करती है. खासकर जब वे सामाजिक कल्याण या रणनीतिक उद्देश्यों के लिए काम करती हैं. यह राशि उनकी परिचालन लागत को कम करने में मदद करती है और अप्रत्यक्ष रूप से उनकी आय को बढ़ाती है.
अन्य स्रोत सरकारी कंपनियां टोल टैक्स, किराए और अन्य छोटी सेवाओं से भी कमाई करती हैं. इसे भी पढ़ें- यमुना तो दिल्ली में भी है, फिर शाहजहां ने आगरा में ही क्यों बनवाया ताजमहल?