भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां पर हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. रेलवे को भारत की लाइफ लाइन भी कहा जाता है. इसके जरिए हर दिन लाखों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक अपना सफर बेहद किफायती टिकट में पूरा करते हैं. यात्रियों की यात्रा को और सुगम बनाने के लिए रेलवे ने आधुनिक ट्रेनों को भी जोड़ा जिसमें वंदे भारत ट्रेन प्रमुख है. चलिए जानते हैं कि भारत में किस रूट पर अब तक नहीं पहुंची वंदे भारत?.

Continues below advertisement

देश में 144 वंदे भारत ट्रेनें

भारतीय रेल तेजी से अपने ट्रैक नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. यही कारण है कि देश मे तेज गति वाली आधुनिक ट्रेनों को जोड़ा जा रहा है. वंदे भारत भारतीय रेलवे की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. आज के समय में  भारत में 144 वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं. लेकिन आज भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां यह ट्रेन अभी तक नहीं पहुंची है. चलिए जानते हैं कौन से हैं उन क्षेत्रों के बारे में. 

Continues below advertisement

 आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस वंदे भारत ट्रेनें अपनी आधुनिक सुविधाओं और तेज गति के लिए जानी जाती है. 15 फरवरी 2019 को पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू हुई थी. तब से यह ट्रेन देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं दे रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे आधुनिक और अर्ध-हाई स्पीड ट्रेन है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह 'मेक इन इंडिया' पहल का हिस्सा है और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई द्वारा निर्मित है. वंदे भारत एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें आरामदायक एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव सीटें (180 डिग्री घूमने वाली) हैं. स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे, मुफ्त वाई-फाई और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम यात्रा को मनोरंजक बनाते है. लग्जरी टॉयलेट, उच्च गुणवत्ता वाला भोजन, सीसीटीवी, फायर अलार्म, 'कवच' तकनीक और वायरलेस चार्जिंग पोर्ट सुरक्षा व सुविधा बढ़ाते हैं.

कहां नहीं पहुंची वंदे भारत? वंदे भारत का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है, फिर भी भारत के कई क्षेत्र और राज्य ऐसे हैं, जहां यह ट्रेन अभी तक नहीं पहुंची है. पूर्वोत्तर के कुछ राज्य मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में अभी तक वंदे भारत ट्रेन की सेवाएं शुरू नहीं हुई हैं. इन राज्यों में रेलवे ट्रैक की सीमित उपलब्धता और भौगोलिक चुनौतियां इसका कारण हो सकती हैं. हालांकि, असम में गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर वंदे भारत चल रही है, लेकिन अन्य पूर्वोत्तर राज्यों तक इसका विस्तार अभी बाकी है.

इसे भी पढ़ें-आखिर पीला ही क्यों होता है जेसीबी के बुलडोजर का रंग, पहली बार इसे किस रंग में रंगा गया था?