दुनियाभर में अपराधियों को उनके अपराधों के आधार पर अलग-अलग प्रकार की सजाएं दी जाती हैं. ये सजाएं समाज को सुरक्षित रखने अपराध को रोकने और न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दी जाती हैं. सजा के प्रकार और उनकी गंभीरता देश, संस्कृति, कानूनी व्यवस्था और अपराध की प्रकृति पर निर्भर करती हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी सजा के बारे में बताएंगे जो सबसे क्रूर सजा होती है चलिए जानते हैं कि कहां सबसे क्रूर मौत की सजा दी जाती है और किन अपराधों के लिए दी जाती है ऐसी सजा.

Continues below advertisement

इन देशों में कैसे होती है मौत की सजा

ईरान

Continues below advertisement

ईरान में फांसी सबसे आम सजा है जो अक्सर सार्वजनिक रूप से क्रेन से लटकाकर दी जाती है. 2024 में ईरान ने कम से कम 972 लोगों को फांसी दी गई थी. हालांकि ईरान की दंड संहिता में पत्थर मारकर मृत्युदंड देने का भी प्रावधान है. यहां तक कि यह भी कहा गया है कि पत्थर इतने बड़े होने चाहिए कि दर्द हो, लेकिन इतने बड़े भी नहीं कि पीड़ित की तुरंत मौत हो जाए. पत्थरबाजी विशेष रूप से व्यभिचार जैसे अपराधों के लिए, एक क्रूर सजा है जिसमें दोषी को पत्थरों से मारकर मारा जाता है. 

चीन

चीन दुनिया का सबसे बड़ा मौत की सजा देने वाला देश माना जाता है, जहां हर साल हजारों लोगों को मौत की सजा दी जाती है. लेकिन सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि यह जानकारी गोपनीय रखी जाती है. गोली मारना और जहरीला इंजेक्शन दोनों का उपयोग होता है, विशेष रूप से हत्या, नशीली दवाओं की तस्करी और भ्रष्टाचार जैसे अपराधों के लिए.

उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया में मौत की सजा राजद्रोह, शासन विरोधी गतिविधियों या छोटे अपराधों के लिए भी दी जाती है. गोली मारना या फायरिंग स्क्वॉड आम तरीके हैं और ये अक्सर सार्वजनिक रूप से किए जाते हैं जिससे जनता में भय पैदा हो सके.

यमन

यमन में सजा-ए-मौत के चार तरीके दर्ज हैं. गोली मारना, फांसी देना, सिर कलम करना और पत्थर से मारना. हालांकि इनमें से सबसे ज्यादा इस्तेमाल गोली मारने का होता है. इस प्रक्रिया में कैदी को जमीन पर उल्टा लिटाया जाता है. ये सजा देशद्रोह, व्यभिचार, धर्मत्याग, हत्या जैसे आरोपों पर दोषी को दी जाती है. 

अमेरिका

अमेरिका में इलेक्ट्रिक चेयर से भी मौत की सजा दी जाती है दोषी की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे चेयर पर बैठा दिया जाता है. इसके बाद उसे 500 से 2 हजार वोल्ट तक का झटका 30 सेकंड तक दिया जाता है जब तक दोषी की मौत नहीं हो जाती है.

सऊदी अरबसऊदी अरब में दोषी को चौराहे पर या फिर जेल के पास ही किसी जगह सिर काटकर मौत की सजा दी जाती है. इस दौरान उसके आंखों में पट्टी बांध दी जाती है और हाथ पीछे बांध दिए जाते हैं फिर तेज धार तलवार से उसकी गर्दन काट दी जाती है य ह सजा वहां व्यभिचार, ईशनिंदा और जादू-टोना के आरोप में दी जाती है. किन देशों में सबसे ज्यादा मौत की सजा भारत समेत दुनिया के लगभग 58 देशों में दोषियों को फांसी दी जाती है वहां 73 ऐसे देश हैं जहां गोली मारकर दोषी को मौत की सजा दी जाती है लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सजा देने का तरीका और भी होता है.

इसे भी पढें- भारत बना रहा सोलर एनर्जी से चलने वाली ट्रेन, लेकिन ये देश पहले ही कर चुके हैं ऐसा