अगर आप गाड़ियों के शौकीन हैं या फिर उनके बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते हैं तो आपने अक्सर SUV, MUV, XUV, TUV जैसी चार पहिया गाड़ियों के सेगमेंट के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आप इन सभी का फुल फॉर्म और इन गाड़ियों के बीच का अंतर पहचानते हैं. शायद नहीं जानते हैं... कोई बात नहीं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन सभी सेगमेंट्स के बारे में भी बताएंगे और इनते फुल फॉर्म भी बताएंगे.


एसयूवी (SUV) का फुल फॉर्म क्या है


SUV का फुल फॉर्म होता है Sport Utility Vehicles (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स). इसका नाम ऐसा इसलिए है क्योंकि इस कार को विशेष रूप से स्पोर्ट्स कार को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जाता है. इस गाड़ी की खास बात यह होती है कि इसे हम रफ़ सरफेस पर भी चला सकते हैं. इसे फैमिली कार भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा स्पेस होता है. इन गाड़ियों में ग्राउंड क्लीयरेंस और पावर बेहतर होती है.


एमयूवी (MUV) का फुल फॉर्म क्या होता है


MUV का फुल होता है Multi Utility Vehicle (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल). इस कार को कई तरह के उपयोग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. जैसे की इसका नाम है मल्टी यूटिलिटी व्हीकल यानि आप इस कार को ज्यादा सामान, वजन, और लोगो को ढोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. MUV कार की ऑन रोड परफॉरमेंस की बात करें तो यह बहुत बढ़िया होती है. लेकिन ऑफ रोड इसकी परफॉर्मेंस SUV कार जैसी अच्छी नहीं होती है.


एक्सयूवी (XUV) का फुल फॉर्म क्या होता है


XUV का फुल फॉर्म होता है Crossover Utility Vehicle (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल). यह कार साइज में बड़ी होती है और इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी बेहतर होती है. इस कार को आप एक तरह से बड़ी SUV कार भी कह सकते हैं. क्योंकि एसयूवी और एक्सयूवी में ज्यादातर सभी फीचर्स समान ही होते हैं. हालांकि, इस कार का एक्सटीरियर डिज़ाइन बहुत जबरदस्त होता है. यह कार फैमिली ट्रिप या फिर लॉन्ग ट्रेवलिंग के लिए बेहतर होती है.


टीयूवी (TUV) का फुल फॉर्म क्या होता है


TUV का फुल फॉर्म होता है  Tough Utility Vehicle (टफ यूटिलिटी व्हीकल). यह कार SUV कार जैसी ही होती है बस इसकी साइज SUV कार की तुलना में थोड़ी कम होती है. आसान भाषा में कहें तो आप इस कार को एक प्रकार से मिनी SUV कार कह सकते हैं.


ये भी पढ़ें: कई बार हवा में ही प्लेन का पेट्रोल निकाल देते हैं पायलट, जानिए ये क्यों और कैसे किया जाता है?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI