दुनियाभर में धनकुबेरों की कमी नहीं है. दुनियाभर में कई अरबपति हैं लेकिन भारत में भी अमीरों की कमी नहीं है. यहां सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं. आज हम आपको भारत के सबसे अमीर आदमी और सबसे अमीर महिला की संपत्ति के बारे में बताएंगे और ये भी बताएंगे की दोनों की संपत्ति में कितना अंतर है. कौन ज्यादा अमीर है और कितना. भारत मे सबसे अमीर आदमी

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं और सबसे अमीर महिला में ओ.पी. जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल का नाम शामिल है. कीहुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार 284 अरबपतियों में भारत अब दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. बता दें कि फोर्ब्स ने भी जुलाई 2025 महीने की दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट जारी की जिसमें भारत में अमीरों की रेस में मुकेश अंबानी ने एक बार फिर बाजी मारी. मुकेश अंबानी के पास 116 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है. यानि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 9.5 लाख करोड़ रुपये जिससे वो ना सिर्फ भारत बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन हैं.

भारत की सबसे अमीर महिला

अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर ओ.पी. जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल का नाम आता है. ये भारत की सबसे अमीर महिला हैं. इनके पास  37.3 बिलियन डॉलर है.  इनके पति ओम प्रकाश जिंदल स्टील एवं पावर कंपनी की शुरुआत की थी उनके निधन के बाद सावित्री जिंदल ने कंपनी का विस्तार किया और इसे स्टील बिजली उत्पादन और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ाया.

दोनों में से कौन ज्यादा अमीर

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की संपत्ति सावित्री जिंदल से लगभग तीन गुना अधिक है ऐसे में ये ज्यादा अमीर हुए. बता दें कि यह अंतर भारत के कारोबार जगत में उनकी विशाल संपत्ति और प्रभाव को दर्शाता है. मुकेश अंबानी का रिलायंस इंडस्ट्रीज टेलीकॉम, रिटेल, पेट्रोकेमिकल और ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जबकि सावित्री जिंदल का जिंदल ग्रुप स्टील और पावर सेक्टर में मजबूत उपस्थिति रखता है. इसे भी पढ़ें- पंक्चर क्यों नहीं होता है एयरलेस टायर? फैक्ट जान लेंगे तो हैरान रह जाएंगे आप