Train Waiting List Tickets Codes Name: भारतीय ट्रेन में सफर करना काफी मुश्किल होता है. खासकर जब टिकट कन्फर्म नहीं होता है तब. ऐसे में सफर को आसान बनाने के लिए कुछ दिन पहले ही रिजर्वेशन कराना पड़ता है. टिकट की मारामारी काफी होती है. तय सीट से ज्यादा टिकट बुक होने पर फिर अन्य यात्रियों को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाता है और उन्हें सीट अलॉट नहीं की जाती है. बता दें कि भारतीय रेलवे में कई तरह की वेटिंग लिस्ट होती है.


कोड की मदद से करें टिकट कंफर्म होने की पहचान


दरअसल, भारतीय रेलवे में कई तरह की वेटिंग टिकट होती है. भारतीय रेलवे टिकट पर कुछ कोड लिखे होते हैं. आपका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं, इन कोड की मदद से आप पता कर सकते हैं. दरअसल, चार्ट बनने से पहले ही आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी टिकट कन्फर्म होगी या नहीं. इसके लिए आपको टिकट पर मौजूद कोड को बहुत ही ध्यान से देखना होगा. वेटिंग टिकट पर QNWL, PQWL, RSWL, CKWL जैसे कोड लिखे होते हैं. इन कोड का क्या मतलब होता है आइए जानते हैं.


क्या होता है RSWL का मतलब?


दरअसल, इस कोड का मतलब होता है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट(Road Side Waiting List). यह टिकट पर कब लिखा होता है? बता दें कि जब कोई व्यक्ति टिकट ट्रेन के शुरु होने वाले स्टेशन से रोड साइड स्टेशन या इसके पास पड़ने वाले स्टेशन के लिए बुक कराया होता है, तब टिकट पर यह कोड लिखा होता है. इस तरह की वेटिंग टिकट में कन्फर्म होने की चांस काफी कम होती है.


टिकट कोड CKWL का क्या होता है मतलब? 
जो टिकट तत्काल में ली जाती है और वह कंफर्म नहीं होती है तो वह CKWL में चली जाती है. बता दें कि तत्काल टिकट बुक करने के दौरान टिकटों की संख्या कम होती है. वहीं तत्काल से पहले टिकट बुक करने के समय टिकटों की संख्या काफी ज्यादा होती है. इसलिए तत्काल टिकट कंफर्म होने की गुंजाइश काफी कम होती है. CKWL में टिकट कंफर्म होने की संभावना कम ही होती है. 


ये भी पढ़ें: शैंपू के छोटे पाउच खरीदना ज्यादा फायदेमंद है या फिर बोतल खरीदना? जानिए किसमें कितना आता है