आज के डिजिटल जमाने में हर कोई इंटरनेट पर कंटेंट बना रहा है और उसे मॉनेटाइज करना चाहता है. चाहे वह ब्लॉगिंग हो, वेबसाइट चलाना हो या फिर यूट्यूब चैनल, कमाई का सबसे भरोसेमंद जरिया गूगल ऐडसेंस ही माना जाता है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर गूगल ऐडसेंस 10 हजार व्यूज पर कितने पैसे देता है?

Continues below advertisement

किस बातों पर निर्भर है कमाई

गूगल ऐडसेंस की कमाई कई बातों पर निर्भर करती है. जैसे आपका कंटेंट किस भाषा में है, आपके दर्शक किस देश से आ रहे हैं, किस तरह का विज्ञापन आपकी वेबसाइट या वीडियो पर दिख रहा है और वह किस श्रेणी का है. सबसे पहले बात करें यूट्यूब चैनल की. अगर आपके वीडियो पर 10 हजार व्यूज आते हैं तो आपको औसतन 300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की कमाई हो सकती है. यह कमाई वीडियो के टॉपिक और ऑडियंस पर निर्भर करती है. वहीं, अगर बात ब्लॉग या वेबसाइट की करें तो 10 हजार पेजव्यूज पर ऐडसेंस से कमाई 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक हो सकती है. यहां भी यह रेंज कंटेंट कैटेगरी और ऑडियंस पर आधारित होती है. अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन जैसे देशों से आने वाले विजिटर्स पर गूगल ज्यादा विज्ञापन रेट देता है. जबकि भारत और पड़ोसी देशों से आने वाले ट्रैफिक पर यह दर कम होती है.

Continues below advertisement

कमाई का रेंज

गूगल ऐडसेंस की कमाई का गणित CPM (Cost Per Thousand Impressions) और CPC (Cost Per Click) पर आधारित होता है. यानी अगर 1000 व्यूज पर औसतन 1 डॉलर मिलता है तो 10 हजार व्यूज पर 10 डॉलर यानी लगभग 800 रुपये मिलेंगे. लेकिन अगर कंटेंट का टॉपिक हाईपेड है और क्वालिटी अच्छी है, जैसे - बीमा, लोन, टेक्नोलॉजी तो यह कमाई दोगुनी-तिगुनी भी हो सकती है.

कितनी हो जाती है कमाई

यूट्यूब पर भी यही नियम लागू होता है. अगर आपके वीडियो पर अच्छे-खासे विज्ञापन चलते हैं और लोग उन पर क्लिक करते हैं, तो 10 हजार व्यूज पर आपकी कमाई कई गुना बढ़ सकती है. वहीं अगर दर्शक स्किपेबल ऐड को तुरंत स्किप कर देते हैं, तो कमाई घट जाती है. तो अगर बात करें कि गूगल ऐडसेंस 10 हजार व्यूज पर कितने रुपये देता है तो जवाब है कि इसका कोई फिक्स रकम नहीं होता. यह 300 रुपये से लेकर 2500 रुपये या इससे भी ज्यादा हो सकती है. कमाई का राज छुपा है आपके कंटेंट की क्वालिटी, कैटेगरी और दर्शक कहां से आ रहे हैं

इसे भी पढ़ें-जल्द लागू होने वाला है 8वां वेतन आयोग, जानें अंग्रेज कैसे करते थे सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन?