घर का सपना हर इंसान देखता है. चाहे घर छोटा हो या बड़ा फ्लैट, हर कोई चाहता है कि उसका अपना एक घर हो. लेकिन आज की महंगाई और आसमान छूती प्रॉपर्टी की कीमतों के बीच इस सपने को पूरा करना आसान नहीं रहा. लोग अब सीधे-सीधे अपनी बचत से घर खरीद नहीं पा रहे, इसलिए ज्यादातर लोग बैंक और हाउसिंग कंपनियों से होम लोन लेकर ही अपने सपनों का आशियाना बना रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि आखिर लोग कितने लाख रुपये का होम लोन सबसे ज्यादा ले रहे हैं? चलिए इसका जवाब जानते हैं.
छोटे लोन की जगह अब बड़े लोन की मांग
कुछ साल पहले तक ज्यादातर लोग 10 से 15 लाख रुपये तक का ही होम लोन लेते थे. उस समय मकानों की कीमतें भी अपेक्षाकृत कम थीं. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. मेट्रो शहरों में 1BHK घर की कीमत ही 40 से 50 लाख रुपये तक पहुंच गई है. ऐसे में लोग छोटे लोन से काम नहीं चला पा रहे. नई रिपोर्ट के मुताबिक, अब सबसे ज्यादा होम लोन की मांग 30 लाख से 50 लाख रुपये के बीच हो रही है. यानी मध्यमवर्गीय परिवार अब सीधे इतने बड़े लोन लेने को मजबूर हैं, ताकि घर खरीदने का सपना पूरा हो सके.
मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा दबाव
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों में औसतन घर की कीमतें 60 लाख से ऊपर जा चुकी हैं. ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को 40 से 50 लाख रुपये का लोन लेना ही पड़ रहा है. यही वजह है कि बैंकों की रिपोर्ट कहती है कि अब 30 से 50 लाख रुपये के लोन की श्रेणी सबसे तेजी से बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 40 प्रतिशत ग्राहक 30 लाख से 1 करोड़ रुपये का होम लोन लेना चाहते हैं. जबकि 20 प्रतिशत लोग 1 करोड़ से ज्यादा का लोन ले रहे.
बढ़ती EMI और लोगों की चिंता
हालांकि, इतना बड़ा लोन लेने का मतलब है लंबी EMI का बोझ. 40 लाख रुपये के लोन पर अगर ब्याज दर 9 फीसदी मान लें और अवधि 20 साल की हो, तो हर महीने करीब 36,000 रुपये की EMI बनती है. यह राशि एक आम नौकरीपेशा इंसान की सैलरी का बड़ा हिस्सा खा जाती है. यही वजह है कि लोग अब अपनी पूरी वित्तीय योजना सिर्फ EMI के हिसाब से बनाने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें-कब हुई थी फाइटर जेट की शुरुआत, जानिए पहली बार किस देश में मचाई थी तबाही