पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमले की बहुत चर्चा रही. खबरें थीं कि भारत ने किराना हिल्स में हमला कर दिया था, जहां पर पाकिस्तान अपने परमाणु हथियार रखता है. आज (सोमवार) सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के ठिकाने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है. इसके बाद लोगों में सोशल मीडिया पर यह सर्च करने की होड़ लगी है कि आखिर किराना हिल्स क्या है, यह कहां स्थित है और क्या सच में पाकिस्तान यहां अपने सभी परमाणु हथियार रखता है. चलिए जानें.
क्या और कहां है किराना हिल्स
ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान का परमाणु ठिकाना सरगोधा के किराना हिल्स पर स्थित है. दरअसल किराना हिल्स में अंडरग्राउंड फैसिलिटी सरगोधा एयरबेस से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. यह लगभग 70 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे में फैला है. इसके पूरे इलाके पर पाकिस्तानी सरकार का कब्जा है. कहा जाता है कि यह इलाका किसी भी संकट से पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके जरिए सड़क, रेल और एयर ट्रांसपोर्ट सीधे जुड़ा हुआ है. स्थानीय भाषा में इसे ब्लैक माउटेन्स कहा जाता है, क्योंकि इसकी जमीन पथरीली और भूरी है. यह इलाका रब्वा कस्बा और सरगोधा शहर के बीच में है.
क्यों अहम है किराना हिल्स
किराना हिल्स में अंडरग्राउंड फैसिलिटी है, जो कि सरगोधा एयरबेस से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित है. दुनिया ने इस जगह के बारे में तब जाना जब अमेरिकी सैटेलाइट ने 1990 के आसपास पाकिस्तान की ओर से न्यूक्लियर टेस्ट की तैयारियों को पकड़ा. हालांकि जब अमेरिका ने आपत्ति जताई तो ये टेस्ट रद्द कर दिए थे. लेकिन अभी भी ऐसी आशंका है कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार यहीं छिपा रखे हैं. अगर किराना हिल्स का मैप ऑनलाइन देखा जाए तो यहां हरे और भूरे पहाड़ों के बीच कुछ कंस्ट्रक्शन नजर आएगा.
पाकिस्तान ने बनाई हैं गुप्त सुरंगें
विकिपीडिया की मानें तो साल 1983 से 1990 के बीच पाकिस्तान ने यहां किराना-I कोडनेम के तहत 24 उप गंभीर परमाणु परीक्षण किए थे. ये असली परमाणु परीक्षण नहीं थे, बल्कि उनके कंपोनेंट्स के थे. इस दौरान इस इलाके में गुप्त रूप से सुरंगे बनाई गई थीं. दिप्रिंट की रिपोर्ट की मानें तो यहां पाकिस्तान ने कम से कम 10 सुरंगें बनाई हैं. सेटेलाइट से बचने के लिए पाकिस्तान ने इस सुरंगों का निर्माण किया है.
यह भी पढ़ें: परमाणु हमले में तबाह हो जाए दुनिया, लेकिन इन पांच देशों में कुछ नहीं होगा, माने जाते हैं सबसे सुरक्षित देश