Karwa Chauth 2023 Moon: करवा चौथ का त्योहार आज यानी 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.  आज का दिन शादीशुदा जोड़ों के लिए बेहद खास होता है.  रात को चांद के दर्शन के बाद ही महिलाएं पूजा करते हैं.  कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ क्षेत्र में चांद दिखाई नहीं देता है.  ऐसे में अभी महिलाएं ऑनलाइन चांद का भी दर्शन कर सकती हैं. इस की स्टोरी में हम आपको इसके बारे में बताएंगे.


क्या है टाइमिंग?


चंद्रोदय का समय रात 8:15 बजे है. हालांकि, अलग-अलग शहरों में चंद्रदर्शन का समय अलग-अलग हो सकता है. बादलों की वजह से कुछ जगहों पर चांद देरी से भी नजर आ सकता है. इस साल करवा चौथ की पूजा का समय 1 नवंबर 2023 को शाम 05.36 से शाम 06.54 तक है. व्रती को पूजा के लिए 1 घंटे 18 मिनट का समय मिलेगा. नोएडा में चांद निकलने का समय 08 बजकर 14 मिनट है. दिल्ली में रात 8 बजकर 15 मिनट पर चंद्रोदय होगा. अगर आपके शहर में चांद दिखाई न दे तो आप ज्योतिष की जानकारी पर चंद्रोदय के समय पर चांदी के सिक्के या फिर चांदी की गोल प्लेट को चंद्रमा का प्रतिरुप मानकर अर्घ्य दे सकती हैं. 


कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन दर्शन?


अगर वह चाहे तो ऑनलाइन चांद का दर्शन करके भी अपना व्रत पूर्ण कर सकती है. ऑनलाइन चांद का दर्शन करने के लिए कई विकल्प हैं. पहला तरीका यह है कि अगर किसी क्षेत्र में चंद्रमा दिखाई नहीं देता है वहां की महिलाएं अपने किसी रिलेटिव के यहां वीडियो कॉल कर चांद का दर्शन कर सकती है. या फिर स्काई लाइव वेबसाइट पर जाकर चांद को देख सकती हैं. आप गूगल मीट के माध्यम से भी लाइव चंद्र दर्शन कर सकते हैं. आप नासा की वेबसाइट पर जाकर भी लाइव देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक बॉक्स मिलेगा जिसमें पूरा सोलर सिस्टम लाइव दिख रहा होगा. उसमें मेनू के ऑप्शन पर जाकर Moon सर्च कर लेना है. उसके बाद आपको सीधे चांद के दर्शन हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें: भारत में सबसे पहले कहां दिखता है चांद?