Sanjay Kapur Funeral: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड व जानमाने बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. सात दिन बाद 19 जून को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया गया. संजय कपूर के अंतिम संस्कार में करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ शामिल हुईं. करिश्मा और संजय कपूर ने 2003 में शादी की थी. 2016 में इस कपल का तलाक हो गया था. इसके बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. संजय कपूर ने कुल तीन शादियां की थीं.
संजय कपूर के निधन के बाद लोगों के मन में सवाल है कि उनकी इतनी बड़ी विरासत और कंपनी को कौन संभालेगा, उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? दरअसल, संजय कपूर देश के जानेमाने बिजनेसमैन तो थे ही, साथ ही फोर्ब्स की अमीरों की सूची में भी उनका नाम शामिल था. इसके मुताबिक, मौत के समय संजय कपूर की कुल संपत्ति करीब 10,300 करोड़ रुपये थी. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि उनकी इतनी बड़ी विरासत और सोशल मीडिया अकाउंट्स का क्या होगा? क्या ये भी बच्चों को ट्रांसफर होंगे?
अभी तक नहीं हुआ उत्तराधिकारी का फैसला
बिजनेसमैन संजय कपूर के तीन शादियों से तीन बच्चे हैं. इसमें करिश्मा कपूर से दो बच्चे समायरा (20) और कियान (14) हैं. वहीं, प्रिया सचदेव से एक बेटा अजारियास है, जिसकी उम्र सिर्फ 6 साल है. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय कपूर के तीनों बच्चों में फिलहाल किसी की उम्र कंपनी की बागड़ोर संभालने की नहीं है. ऐसे में उनके उत्तराधिकारी के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है. हालांकि, संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार ने एक बयान में यह जरूर कहा है कि संजय कपूर के काम और विरासत का सम्मान करते हुए, कंपनी का कामकाज और भविष्य की योजनाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी.
कौन संभालेगा सोशल मीडिया अकाउंट्स
कानूनी नियमों के तहत संजय कपूर के निधन के बाद उनकी संपत्ति और पैसों का प्रबंधन उनकी पत्नी प्रिया सचदेव के पास जाएगा. हालांकि, इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जहां तक उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की बात है तो एक्स और इंस्टाग्राम पर संजय कपूर एक्टिव जरूर थे, लेकिन इससे उन्हें बहुत ज्यादा कमाई नहीं होती थी. ऐसे में आगे उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स एक्टिव रहते हैं या नहीं, इस पर परिवार की ओर से फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है.
करिश्मा के बच्चों के लिए छोड़ी इतनी संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय कपूर ने भले ही करिश्मा कपूर से तलाक लेकर तीसरी शादी कर ली हो, लेकिन उन्होंने करिश्मा कपूर से होने वाले अपने दोनों बच्चों के भविष्य का भी पूरा ध्यान रखा था. जानकारी के मुताबिक, संजय कपूर ने समायरा और कियान को 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड गिफ्ट किए थे और साथ ही 10-10 लाख की मासिक आमदनी भी सुनिश्चित की थी.
यह भी पढ़ें: एक बीवी के रहते दूसरी शादी करने पर कितनी मिलती है सजा? जान लें भारत का कानून