भारत हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता है. यह दिन उन बहादुर सैनिकों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. यह सिर्फ एक जंग नहीं, बल्कि भारत की हिम्मत, एकता और बलिदान की मिसाल थी. 1999 में पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों ने मिलकर कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था. भारतीय सेना ने उन्हें हराने के लिए ऑपरेशन विजय शुरू किया.
यह लड़ाई करीब 60 दिनों तक चली, जिसमें आखिरकार 26 जुलाई 1999 को भारत ने जीत हासिल की और हर चोटी पर तिरंगा फहराया था. इस युद्ध में 527 भारतीय जवान शहीद हुए थे.इस दिन की बात आते ही हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की लहर दौड़ जाती है और आंखों के सामने शहीदों की कुर्बानियों की सामने आने लगती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा किस राज्य के जवान शहीद हुए थे.
कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा किस राज्य के जवान शहीद हुए थे?
कारगिल युद्ध में में 527 भारतीय जवान शहीद हुए, जिनमें उत्तराखंड के 75 सैनिक शामिल थे. यह संख्या किसी भी राज्य के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इस छोटे से राज्य ने हर जिले से अपने वीर बेटे खोए, और उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. खास बात यह है कि उत्तराखंड की 15 प्रतिशत आबादी पूर्व सैनिकों की है. उत्तराखंड की गढ़वाल राइफल्स और कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों ने इस युद्ध में वीरता की मिसाल कायम की थी. अकेले गढ़वाल राइफल्स के 47 जवान शहीद हुए, जिनमें से 41 उत्तराखंड से थे. कुमाऊं रेजिमेंट के 16 जवान भी शहीद हुए.
उत्तराखंड के बाद सबसे ज्यादा शहादत देने वाला राज्य हिमाचल प्रदेश था, जिसके 52 जवान इस युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र मिला और राइफलमैन संजय कुमार उन्हें जीवित रहते परमवीर चक्र मिला जैसे वीर हिमाचल से ही थे.
भारत की जीत, लेकिन बड़ी कीमत क्या है आंकड़ा
इस युद्ध में भारत ने करीब 5,000 से 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए. अकेले वायुसेना के ऑपरेशन में ही 2000 करोड़ रुपये लग गए. लेकिन सबसे बड़ी कीमत हमारे 527 वीर जवानों की शहादत थी. वहीं पाकिस्तान को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा, उसके लगभग 3000 सैनिक मारे गए, हालांकि पाकिस्तान ने सिर्फ 357 मौतों के बारे में बताया है.
यह भी पढ़े : कारगिल युद्ध में कितना रुपया हुआ था खर्च, भारत को ज्यादा नुकसान हुआ या पाकिस्तान को?