जून का महीना किसी किसी राज्य में भीषण गर्मी का महीना होता है तो किसी किसी राज्य में मानसून की दस्तक होती है. जून न सिर्फ बारिश बल्कि गर्मी की छुट्टियों को इंज्वाय करने का भी महीना होता है. साथ ही साथ यह महीना फसलों के लिहाज से भी बहुत उपयोगी होता है. चलिए आपको बताते हैं कि इस महीने में इस बार कौन-कौन से महत्वपूर्ण दिन पड़ने वाले हैं.  

1 जून:  वर्ल्ड मिल्क डे- हर साल एक जून को वर्ल्ड मिल्क डे मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्थिरता, आर्थिक विकास, आजीविका और पोषण में डेयरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया जा सके. 

2 जून: इटली गणतंत्र दिवस- साल 1946 में इसी दिन इटली में  राजशाही तंत्र को समाप्त करने और गणतंत्र की स्थापना के लिए मतदान किया गया था.

2 जून: तेलंगाना स्थापना दिवस- कई सालों के संघर्ष के बाद 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर 29वां भारतीय राज्य तेलंगाना बनाया गया. 

3 जून: वर्ल्ड साइकिल डे- 3 जून को हर साल  वर्ल्ड साइकिल डे मनाया जाता था. कभी साइकिल हमारे आने जाने के लिए सबसे प्रमुख संसाधन था. 

5 जून: वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे-  हर साल 5 जून को वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे मनाया जाता है और इसे 100 से ज़्यादा देश मनाते हैं. आज पर्यावरण एक गंभीर मुद्दा है. 

6 जून: ईद-उल-अजहा- इस साल ईद-उल-अजहा 6 जून को पड़ रहा है. ईद-उल-अजहा (जिसे बकरीद भी कहा जाता है) इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है.

8 जून: ब्रेन ट्यूमर डे- ब्रेन ट्यूमर डे हर साल 8 जून को मनाया जाता है इसका उद्देश्य लोगों को ब्रेन ट्यूमर (मस्तिष्क के कैंसर) के बारे में जागरूक करना है. 

12 जून: वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर- इस दिन का उद्देश्य है बच्चों से मजदूरी कराना रोकना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें शिक्षा व सुरक्षित बचपन देना.

12 जून: नेशनल रेड गुलाब डे- हर साल 12 जून को अमेरिका में नेशनल रेड रोज डे मनाया जाता है, लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है. 

14 जून: वर्ल्ड ब्लड डोनर डे- हर साल 14 जून को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदाताओं को धन्यवाद देना और सुरक्षित रक्तदान के महत्व को समझाना होता है. 

15 जून:  वर्ल्ड फादर्स डे-  हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है.  2025 में यह 15 जून को मनाया जाएगा. 

18 जून: ऑटिस्टिक प्राइड डे- हर साल 18 जून को ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया जाता है. यह दिन ऑटिज्म से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. 

20 जून: यह दिन हर साल 20 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है. दुनिया भर में शरणार्थियों की स्थिति, संघर्ष, और उनके अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना है.

21 जून: वर्ल्ड सिंगिंग डे- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगीत के महत्व को बढ़ाने के लिए हर साल 21 जून को वर्ल्ड संगीत दिवस मनाया जाता है. 

21 जून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- हर साल 21 जून को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. यह दिन योग की महत्ता को समझाने और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए समर्पित है.

23 जून: वर्ल्ड ओलंपिक डे-  हर साल 23 जून को वर्ल्ड ओलंपिक डे मनाया जाता है. यह दिन ओलंपिक खेलों के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. 

27 जून: हेलेन केलर डे-  हर साल 27 जून को हेलेन केलर डे मनाया जाता है. यह दिन हेलेन केलर की याद में समर्पित है.

29 जून: नेशनल स्टैटिक्स डे- नेशनल स्टैटिस्टिक्स डे भारत में हर साल 29 जून को मनाया जाता है. 

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान की नई टेंशन बना सुराब शहर, जानिए क्यों है ये इतना अहम!