Joe Biden India Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंचने वाले हैं. जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए वो दुनियाभर के तमाम नेताओं के साथ पहुंच रहे हैं. राजधानी दिल्ली में जो बाइडेन के स्वागत की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं और सुरक्षा के भी तमाम इंतजाम हो चुके हैं. बाइडेन के अलावा भी तमाम देशों के मुखिया भारत पहुंच रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग मंत्री रिसीव करने पहुंचेंगे. इसी बीच बाइडेन को रिसीव करने के लिए पीएम मोदी खुद एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं. हालांकि ये प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल का उल्लंघन होगा.  


पीएम मोदी पहुंच सकते हैं एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान समिट से वापस लौट चुके हैं, जिसके बाद अब दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति को रिसीव करने वो खुद एयरपोर्ट जा सकते हैं. प्रोटोकॉल को तोड़कर पीएम मोदी बाइडेन को लेने पहुंच सकते हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं होगा. इससे पहले भी प्रधानमंत्री ऐसा कर चुके हैं. 


आधिकारिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसमें बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को रिसीव करने जनरल (रि.) वीके सिंह एयरपोर्ट जाएंगे. पीएम मोदी के जाने की कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आखिरी मौके पर पीएम खुद बाइडेन के साथ नजर आ सकते हैं. 


ओबामा और ट्रंप के लिए भी तोड़ा प्रोटोकॉल
इससे पहले जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंचे थे तो पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें रिसीव किया था. पीएम खुद एयरपोर्ट पर उन्हें लेने पहुंचे थे. 2015 में बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत पहुंचे थे, वहीं पिछले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 में भारत यात्रा पर आए थे. अब जो बाइडेन के भारत आने पर भी पीएम मोदी इसी परंपरा को दोहरा सकते हैं. 


बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं और दोनों देशों के बीच हर तरह का ट्रेड बढ़ रहा है. अमेरिका जैसे देश के साथ भारत की बढ़ती दोस्ती पड़ोसी मुल्कों के लिए भी चिंता का विषय है. 



ये भी पढ़ें: Union Territories: क्यों बनाए गए हैं भारत में केन्द्र शासित प्रदेश? बेहद दिलचस्प है ये किस्सा