Cost For Space Tourism: अब इंसान अंतरिक्ष की सैर भी कर सकता है. हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस की स्पेस टूरिज्म कंपनी ब्लू ओरिजन के जरिए जैफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज़ और मशहूर पाॅप सिंगर कैटी पेरी समेत गेल किंग, आइशा बोवे, अमांडा गुयेन और केरियन फ्लिन यह सब 62 मील ऊपर कर्मन रेखा तक गए.

जेफ बेजोस की स्पेस टूरिज्म कंपनी ब्लू ओरिजन की न्यू शेपर्ड रॉकेट के जरिए पाॅप सिंगर कैटी पेरी के साथ इस उड़ान पर कुल 6 महिलाएं थी. ब्लू ओरिजन की राॅकेट के जरिए 100 किलोमीटर कार्मन लाइन तक की सैर करवाई गई. बता दें अब स्पेस की यात्रा करना आम आदमी के लिए भी मुमकिन है. आप भी जैफ बेजोस की मंगेतर की तरह कर सकते हैं स्पेस की सैर. जानिए इसके लिए कितना आएगा खर्चा.  

इतना आएगा स्पेस टूरिज्म में खर्चा

अगर आप भी स्पेस टूरिज्म का मजा लेना चाहते हैं. तो आपका भी यह सपना पूरा हो सकता है. इसके लिए अब स्पेशल टूरिज्म कंपनियां मौजूद है. फिलहाल बात की जाए तो जैफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजन, रिचर्ड ब्रैनसन की वर्जिन गैलेक्टिक और एलन मस्क की स्पेस एक्स जैसी कंपिनयां मौजूद है. इन कंपनियों के जरिए ट्रैवल की बात की जाए तो ब्लू ओरिजन आपके करीब 11 मिनट तक स्पेस ट्रैवल करवाती है.

 

यह भी पढ़ें:  क्या वाकई इंसानों को पत्थर बना सकते हैं एलियन? अमेरिकी एजेंसी की खुफिया रिपोर्ट के बीच जान लीजिए जवाब

जो कि लगभग 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक के लिए होता है. इसकी टिकट की कीमत 2.5 लाख डॉलर से लेकर 5 लाख डॉलर तक हो सकती है. यानी की 2 करोड़ से लेकर 4 करोड़ भारतीय रुपए तक. अगर आप वर्जिन गैलेक्टिक से स्पेस टूरिज्म पर जाना चाहते हैं. तो यह आपको करीब 90 मिनट तक स्पेस ट्रैवल करवाएगी. इसके टिकट की कीमत 4.50 लाख डाॅलर यानी 3.85 करोड़ भारतीय से स्टार्ट है. 

यह भी पढ़ें: कितना है उस प्लेन का किराया जिससे भारत लाया गया तहव्वुर राणा, पूरा खर्च जानकर उड़ जाएंगे होश

स्पेस एक्स के लिए देने होंगे इतने रुपये

एलन मस्क की स्पेस एक्स स्पेस टूरिज्म के लिए सबसे महंगी और एडवांस फ्लाइट है. इसमें आपको पूरे ऑर्बिट की सैर करवाई जाती है. यह खास तौर पर अमीरों के लिए तैयार की गई है. इसमें 50 मिलियन से लेकर 100 मिलियन डॉलर तक का खर्चा होता है यानी करीब 400 से लेकर 800 करोड़ भारतीय रुपए तक चुकाने होते हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या है सीक्रेट प्रेग्नेंसी, जिसमें पता ही नहीं चलता कि मां बनने वाली है महिला और हो जाता है बच्चा? जानकर चौंक जाएंगे