भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बहुत भव्य और फेमस होती है. कोलकाता में हर साल ISKCON यह यात्रा बड़े लेवल पर आयोजित करता है. कोलकाता में ISKCON संस्था इसे 1972 से मना रही है. इस यात्रा में रथ पूरे शहर में घूमता है और ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मेला भी लगता है. इस साल 27 जुलाई 2025 को कोलकाता में रथ यात्रा होगी, जिसमें हजारों भक्त रथ को खींचेंगे. लेकिन इस बार कोलकाता ISKCON की रथयात्रा बेहद खास है. इस बार रथ उन टायरों पर चलेगा जो आमतौर पर फाइटर जेट में लगाए जाते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि जगन्नाथ पुरी के रथ में किस फाइटर जेट के टायर लगे हैं और किस कंपनी ने ये टायर दिए हैं.
 
किस फाइटर जेट के टायर लगे हैं?
 
जगन्नाथ पुरी के रथ में सुखोई फाइटर जेट के टायर लगे हैं. सुखोई भारतीय वायुसेना का एक ताकतवर लड़ाकू विमान है. पहले यह रथ Boeing 747 विमान के पुराने टायरों पर चलता था. ISKCON पिछले 48 सालों से इन Boeing टायरों का यूज कर रहा था. ये टायर कोलकाता एयरपोर्ट से लिए गए थे. अब ये पुराने टायर खराब हो चुके हैं. इसलिए इस बार सुखोई फाइटर जेट टायरों की जरूरत पड़ी, क्योंकि पिछले साल रथ यात्रा में टायर से जुड़ी तकनीकी दिक्कतें आईं थी. ऐसे में अब सुखोई फाइटर जेट के टायर का यूज होगा.
 
किस कंपनी ने ये टायर दिए हैं?
 
जगन्नाथ पुरी के रथ में सुखोई फाइटर जेट के टायर MRF कंपनी ने दिए हैं. इन टायर के लिए ISKCON के उपाध्यक्ष ने MRF कंपनी से संपर्क किया और उन्होंने खासतौर पर सुखोई के टायर मांगे. हालांकि, पहले तो MRF के अधिकारी हैरान रह गए थे, लेकिन आखिर में वे मदद करने को तैयार हो गए. जिसके बाद MRF की टीम ने आकर पुराने टायरों की जांच की और फिर  चार सुखोई टायर देने की परमिशन दे दी. ​
 
इतनी है एक टायर की कीमत
 
अब आपको बता दें कि एक सुखोई टायर की कीमत लगभग 1.72 लाख है. इसका हर टायर 16 टन वजन उठा सकता है. साथ ही 31 मई को रथ को इन नए टायरों के साथ पहली बार चलाकर टेस्ट किया गया. 24 किलोमीटर तक रथ को कोलकाता की सड़कों पर चलाया गया, जिससे यह पता चले कि टायर सही से फिट हैं या नहीं.