World Heritage Sites: दुनिया में ऐसे बेहद गिने-चुने देश हैं जिनके पास वैश्विक धरोहर स्थल हैं. वैश्विक धरोहर स्थल जिसे आप इतिहास कि वह यादें कह सकते हैं जो आज भी हमारे सामने खड़े हैं‌. इन वैश्विक धरोहर स्थलों की देखरेख का काम अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को करता है. यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट्स को लेकर आई नई रिपोर्ट की बात करें तो दुनिया में इटली एकमात्र ऐसा देश है जिसके पास सबसे ज्यादा कुल 58 यूनेस्को द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. इनमें जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं 

दूसरे नंबर पर चीन है

क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो चीन दुनिया का सबसे बड़ा देश है. हालांकि, वैश्विक धरोहर स्थलों में यह दूसरे नंबर पर आता है. चीन के पास कुल 56 ऐसी जगहें हैं जिन्हें यूनेस्को ने वैश्विक धरोहर घोषित किया है. जबकि तीसरे नंबर पर जर्मनी आता है जिसके पास 51 वैश्विक धरोहर है. चौथे नंबर पर स्पेन है, उसके पास 49 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. फ्रांस इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. फ्रांस के पास 41 वैश्विक धरोहर स्थल है.

भारत में कितने वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं

भारत में कुल 40 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. इनमें से 32 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स सांस्कृतिक हैं जबकि सात ऐसे हैं जो प्राकृतिक हैं. भारत में यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त प्राकृतिक वैश्विक धरोहर स्थलों में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, मानस वन्य जीव अभ्यारण, सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, पश्चिमी घाट और फूलों की घाटी है. जबकि सांस्कृतिक हेरिटेज साइट्स में हिंदुस्तान के कई पुराने मंदिर और इमारतें हैं. लाल किले से लेकर ताजमहल तक भारत में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें हैं जिन्हें यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया हुआ है.

भारत के कुछ प्रमुख वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स

  • आगरा का किला, उत्तर प्रदेश
  • जयपुर सिटी, राजस्थान
  • अजन्ता की गुफाएं, महाराष्ट्र
  • सांची के बौद्ध स्तूप, मध्य प्रदेश
  • चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व उद्यान, गुजरात
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुम्बई, महाराष्ट्र
  • पुराने गोवा के चर्च
  • एलिफेंटा की गुफाएं, महाराष्ट्र
  • एलोरा की गुफाएं, महाराष्ट्र
  • फतेहपुर सीकरी, उत्तर प्रदेश
  • चोल मंदिर, तमिल नाडु
  • हम्पी के स्मारक, कर्नाटक, तमिल नाडु
  • पत्तदकल के स्मारक, कर्नाटक
  • हुमायुं का मक़बरा, दिल्ली
  • काजीरंगा राष्ट्रीय अभ्यारण्य, असम
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर राजस्थान
  • खजुराहो के स्मारक और मंदिर, मध्य प्रदेश
  • महाबोधि मंदिर, बोधगया, बिहार
  • मानस राष्ट्रीय अभयारण्य, असम
  • भारतीय पर्वतीय रेल
  • नंदादेवी राष्ट्रीय अभयारण्य
  • फूलों की घाटी, उत्तराखंड
  • क़ुतुब मीनार, दिल्ली
  • भीमबेटका के प्रस्तरखंड, मध्य प्रदेश
  • कोणार्क का सूर्य मंदिर, उड़ीसा
  • सुंदरवन राष्ट्रीय अभयारण्य, पश्चिम बंगाल
  • ताजमहल, आगरा, उत्तर प्रदेश
  • धुआंधार, 2021 जबलपुर, मध्यप्रदेश
  • सतपुड़ा टाइगर रिजर्ब, होशंगाबाद, मध्यप्रदेश

ये भी पढ़ें: दुनिया के ऐसे देश जहां एक भी भारतीय नहीं रहता? जानिए क्या है वजह