दुनिया में कई तरह केे पक्षी हैं. आमतौर पर आसमान में उड़ने वाली छोटी से चिड़िया को बहुत प्यारा और मासूम माना जाता है, लेकिन एक चिड़िया ऐसी भी है जिसे कसाई पक्षी के रूप में जाना जाता है. इस चिड़िया का नाम है श्राइक. इसे जब आप देखेंगे तो ये आपको बहुत ही प्यारी सी लगेगी, लेकिन बता दें इससे कसाई 'जिंदा कसाई' के नाम से भी जाना जाता है. जिसकी वजह इसका अपने शिकार को क्रूर तरीके से मारना है.


शिकार का करती है ये हाल
श्राइक चिड़िया को हिंदी भाषा में 'लहटोरा' या कसाई पक्षी के नाम से जाना जाता है. इसके पास अपने शिकार को क्रूर और दर्दनाक तरीके से मारने के तरीके हैं. ये अपने शिकार को गर्दन पर तेजी से चोंच से मारती है और फिर अपनेे सिर को तेजी से घुमाकर उसे अधमरा कर देती है. इसके बाद ये चिड़िया अपने शिकार को लेेकर जाकर नुकीली चीज जैसे कांटों या पेड़ की नुकीली टहनियों पर लटका देेती है. ऐसा करे के कई दिनों बाद वो जाकर उस कांटे या पेड़ पर लटके हुए शिकार को खाती है. कहते हैं ये ऐसा इसलिए करती है कि यदि उस जीव में कोई जहर हो तो उसका असर इतने दिनों में खत्म हो जाए. श्राइक बड़े कीड़ों, छिपकलियों, चूहों और छोटे पक्षियों को अपना निशाना बनाती हैं.



ऐसी दिखती है ये चिड़िया
अमूमन श्राइक एक मिडियम साइज की, झुकी हुई चोंच वाली शिकारी पक्षी होती है. इसकी लगभग 30 प्रजातियां पाई जाती हैं. अधिकांश श्राइक पक्षियों का आकार 16 से 25 सेंटीममीटर होता है. ब्रिटानिका की रिपोर्ट की मानें तो ये पक्षी आमतौर पर काले या सफेद रंग के साथ ब्राउन या ग्रे कलर के होते हैं. कई प्रजातियों में लाल या भूरे रंग के निशान होते हैं. ये छोटे जीवों के लिए बेहद खतरनाक होती है.                                    


यह भी पढ़ें: बाल कटवाने के इस देश में देने पड़ते है इतने पैसे की सुनकर उड़ जाएंगे होश