Padma Shri Award: भारत में जो कुल चार नागरिक सम्मान दिए जाते है. जिनमें सबसे ज्यादा दिए जाना वाला पुरस्कार है पद्म श्री. भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान हैं पद्म श्री. 2023 में, 91 लोगों को पद्म श्री मिला. इनमें 19 महिलाएं और सात लोग मरणोपरांत सम्मानित किए गए. साल 2023 तक कुल 3,421 लोगों को भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार दिया जा चुका है.  ये तो रहे पद्म श्री पुरस्कार के आंकड़े लेकिन क्या आपने सोचा है. पद्म श्री पुरस्कार विजेताओं को कितने रूपए बतौर इनाम मिलते हैं. आइए जानते हैं.

पद्म श्री पुरस्कार में नहीं दिए जाते पैसे

पद्म श्री पुरस्कार जब किसी को दिया जाता है तो भारत के राष्ट्रपति उन्हें एक प्रमाणपत्र और एक पदक से सम्मानित करते हैं. वहीं अगर इनमाी राशि की बात करें तो पद्म श्री पुरस्कार विजेताओं को किसी भी प्रकार की कोई धन राशि नहीं दी जाती है. यह मात्र एक सम्मान है जो भारत सरकार द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने के लिए दिया जाता है. पद्म श्री ही नहीं बल्कि किसी भी पद्म पुरस्कार में कोई धन राशि नहीं दी जाती. 

कैसे मिलता है पद्म श्री पुरस्कार?

पद्म श्री या पद्म विभूषण या फिर पद्म भूषण किसी भी पद्म पुरस्कार के लिए आप खुद अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आपने कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया है तो आप खुद के लिए भी पद्म श्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपके द्वारा पद्म पुरस्कारों के लिए अप्लाई करने के बाद सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी इन्हें देखती है. जितने भी लोग आवेदन देते है उनके आवेदन पद्म पुरस्कार समिति के सामने रखती है. इसके बाद प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रपति के सामने रखे जाते हैं. वे इस पर अपना अप्रूवल देते हैं. फिर हर साल 26 जनवरी को इनकी घोषणा की जाती है.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान में कितने रुपए की मिलती है बुलेट बाइक?