Iran Protests: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने ईरान में मौजूद भारतीय छात्रों और नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए रफ्तार तेज कर ली है. विदेश मंत्री ने कहा है कि छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच आइए जानते हैं कि भारतीय मुसलमान ईरान क्यों जाते हैं और यहां पर स्टूडेंट्स को क्या-क्या सुविधा मिलती है.

Continues below advertisement

शिया धार्मिक तीर्थ यात्रा 

भारतीय मुसलमान के ईरान जाने की एक बड़ी वजह जियारत है. ईरान शिया इस्लाम के कुछ सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों का घर है. मशहद में शियाओं के आठवें इमाम, इमाम रजा का तीर्थ स्थल है. इसी तरह कुम में बीबी फातिमा मासूमा का भी तीर्थ स्थल है. 

Continues below advertisement

इस्लामी शिक्षा और स्कॉलरशिप में ईरान का महत्व 

ईरान शिया इस्लामी शिक्षा के लिए दुनिया में सबसे बड़े केंद्रों में से एक है. कुम और मशहद जैसे शहरों में मशहूर सेमिनरी है. जहां पर छात्र इस्लामी न्यायशास्त्र, धर्मशास्त्र, दर्शन, अरबी और फारसी साहित्य की पढ़ाई करते हैं. कई भारतीय मुस्लिम छात्र धार्मिक विद्वान, मौलवी या फिर शोधकर्ता बनने के लिए ईरान जाते हैं. 

भारतीय छात्रों के लिए किफायती मेडिकल और उच्च शिक्षा

धार्मिक पढ़ाई के अलावा ईरान मेडिकल और तकनीकी शिक्षा के लिए भी एक प्रसिद्ध जगह है. ईरान में एमबीबीएस की पढ़ाई का खर्च भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की तुलना में काफी कम है. आमतौर पर पूरे कोर्स के लिए लगभग 14 से 15 लाख रुपए लग जाते हैं. यह किफायती होने की वजह से मुस्लिम छात्रों के साथ-साथ बाकी भारतीय समुदाय के छात्रों को भी आकर्षित करता है. 

स्कॉलरशिप और बाकी सुविधा 

ईरानी सरकार अंतरराष्ट्रीय छात्रों को उदार छात्रवृत्ति देती है. इसमें अक्सर पूरी या फिर आंशिक ट्यूशन फीस माफी, मुफ्त या फिर सब्सिडी वाला आवास, मासिक वजीफा और स्वास्थ्य बीमा शामिल होता है. इतना ही नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी अलग हॉस्टल भी देती है और कई जगहों पर भारतीय या फिर दक्षिण एशियाई खाने का भी इंतजाम होता है. 

इसी बीच आपको बता दें कि कई ईरानी यूनिवर्सिटी की मेडिकल डिग्रियों को भारत के नेशनल मेडिकल कमीशन और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता मिली हुई है. इसी के साथ यहां पर एडमिशन प्रक्रिया भी काफी आसान है और स्टूडेंट को बेसिक एलिजिबिलिटी जरूरत के अलावा कोई हाई लेवल एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता.

ये भी पढ़ें: ईरान में बीते 50 साल में हुए कौन-कौन से पांच सबसे बड़े विद्रोह-प्रदर्शन? जानें पूरी कहानी