ईरान और इजरायल के बीच छिड़ा सैन्य संघर्ष अब पूर्ण युद्ध में बदल चुका है. बीते 7 दिनों से दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं और अब इस जंग में हाइपरसोनिक मिसाइलों की भी एंट्री हो चुकी है, जिससे भीषण तबाही मची हुई है. इस बीच अमेरिका ने भी ईरान को सरेंडर करने की चेतावनी दी है, हालांकि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इससे इनकार कर दिया है. खामेनेई के इनकार के बाद ईरान ने इजरायल पर बड़े हमले किए हैं, जिससे हाइफा और तेल अवीव में बड़ा नुकसान हुआ है. 

ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग में चलिए जानते हैं कि दोनों देशों के बीच किन देशों के एयरस्पेसों का इस्तेमाल हो रहा है? ईरान और इजरायल की ओर से दागी गई किन देशों के ऊपर से होकर गुजरती हैं और ऐसे समय में आसमान में क्या नजारा देखने का मिलता है? 

इन देशों से होकर गुजरती हैं मिसाइलें

मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल दो ताकतवर और कट्टर दुश्मन देश हैं. हालांकि, दोनों देश एक-दूसरे से बॉर्डर साझा नहीं करते हैं और दोनों देशों की दूरी करीब 1300 से 1500 किमी है. ऐसे में जब ईरान या इजरायल एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन हमला करते हैं तो उन्हें कई देशों के एयरस्पेस का इस्तेमाल करना पड़ता है. ये देश ईराक, सीरिया, जॉर्डर और लेबनान हैं. इन देशों के हवाई क्षेत्रों को पार करने के बाद ही ईरान की मिसाइलें इजरायल में पहुंचती हैं. 

इतने मिनट में पहुंच जाती हैं मिसाइलें

बता दें, ईरान अब तक इजरायल पर करीब 370 बैलेस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर चुका है. इसमें लंबी दूरी की मिसाइलें शामिल हैं. अगर ईरान मैक-5 गति वाली बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करता है तो मिसाइल को इजरायल तक पहुंचने में 12मिनट लगते हैं. वहीं, कुछ मिसाइलों को हिट करने में 6 से 7 मिनट का समय लगता है. 

आसमान में होता है अलग नजारा

ईरान और इजरायल युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कई वीडियो में मिसाइलें आसमान को चीरती हुई एक-दूसरे के ऊपर हमला करती दिख रही हैं तो कुछ मिसाइलें मछली की तरह आसमान में घूमती नजर आ रही हैं. ऐसी आकृति को जेलीफिश इफैक्ट कहा जाता है, जो अक्सर रॉकेट लॉन्चर के इस्तेमाल के बाद दिखाई देता है. 

यह भी पढ़ें: ईरान की न्यूक्लियर साइट को तबाह करना क्यों नहीं है आसान, जानें कितनी गहराई में बनाया है इसका बेस