ईरान और इजरायल के बीच हालिया सैन्य टकराव पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं. मिडिल ईस्ट के दो ताकतवर देशों के बीच बढ़ रहे तनाव के बाद कच्चे तेल के दामों में उछाल देखा गया है. इतना ही नहीं इजरायल के हमले के बाद शेयर बाजार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है और निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब चुके हैं. यह जंग आगे भी बढ़ने की आशंका है, जिससे दुनिया भर के देश टेंशन में हैं.
अगर ईरान और इजरायल के बीच जंग शुरू होती है तो सप्लाई चेन बुरी तरह से प्रभावित होगी, जिससे कई चीजें महंगी होने की आशंका है. ऐसे में चलिए जानते हैं मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और इजरायल और ईरान के बीच जंग का भारत पर क्या असर पड़ेगा? भारत इन दोनों देशों से क्या-क्या चीजें मंगवाता है और कौन-कौन सी चीजों के महंगे होने की संभावना है?
इजरायल से क्या मंगवाता है भारत?
भारत और इजरायल के बीच व्यापारिक संबंध लंबे समय से हैं. आंकड़ों की बात करें तो, वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत ने 2.1 अरब डॉलर की चीजें इजरायल को निर्यात किया है, तो वहीं 1.6 अरब डॉलर की चीजें आयात की गई हैं. भारत ज्यादातर रक्षा क्षेत्र से जुड़ी चीजों का इजरायल से आयात करता है और यह देश भारत का 32वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. भारत इजरायल से रडार, सर्विलांस, लड़ाकू ड्रोन, मिसाइल समेत सैन्य हार्डवेयर आयात करता है. इसके अलावा मोती, कीमती पत्थर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, उर्वरक, रासायनिक उत्पादों का भी आयात करता है.
ईरान से क्या मंगवाता है भारत?
वित्तीय वर्ष 2024-25 में ईरान को भारत ने 1.2 अरब डॉलर का निर्यात किया है और 441.9 मिलियन डॉलर की चीजें आयात की गई हैं. भारत, ईरान से कच्चा तेल, सूखे मेवे, केमिकल, कांच के बर्तन मंगवाता है. इसके अलावा बासमती चावल, चाय, कॉफी और चीनी भारत से निर्यात की जाती है.
इन चीजों के बढ़ जाएंगे दाम
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ने से कच्चे तेल के दामों में भारी उछाल आ सकता है, जिसका असर पूरी सप्लाई चेन पर पड़ेगा और आयात-निर्यात महंगा हो जाएगा. इसके अलावा मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से फ्लाइट का किराया भी बढ़ सकता है. दरअसल, पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद होने से भारतीय एयरलाइंस खाड़ी देश होकर ट्रैवल करती हैं. जंग के समय इन एयरलाइंस को दूसरा रूट तलाश करना होगा.
यह भी पढ़ें: ईरान के ये पांच ताकतवर हथियार इजरायल को दे सकते हैं टक्कर, हाइपरसोनिक मिसाइलों का भी है जखीरा