कुछ दिन पहले शुरू हुई इजरायल और ईरान के बीच सैन्य कार्रवाई ने दुनिया का ध्यान फिर से मिडिल ईस्ट की तरह खींचा है. अगर दोनों देशों के बीच यह लड़ाई लंबी चलती है तो फिर भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों पर इसका काफी असर देखने को मिलेगा. खासकर, उन देशों पर जो कच्चे तेल के लिए मिडिल ईस्ट के देशों पर काफी ज्यादा निर्भर रहते हैं.

यही कारण है कि भारत ने इजरायल और ईरान को संयम से काम लेने की सलाह दी है और किसी का समर्थन नहीं किया है. हालांकि, दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं जो या तो खुलकर ईरान के साथ खड़े हैं या फिर इजरायल के साथ. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच यह युद्ध लंबा खींच सकता है, क्योंकि न ईरान झुकने के लिए तैयार है और न इजरायल रुकने के लिए तैयार है.

अगर यह लंबा चला तो दोनों देश अपने पास मौजूद आधुनिक और खतरनाक मिसाइलों का प्रयोग एक दूसरे के खिलाफ करेंगे. ऐसे में चलिए, आपको बताते हैं कि, ईरान और इजरायल दोनों देशों के पास कौन-कौन सी खतरनाक मिसाइल मौजूद हैं. 

ईरान के पास कौन-कौन सी खतरनाक मिसाइल 

अगर ईरान की बात करें तो, इसमें सबसे पहला नाम सेज्जिल मिसाइल का है. इसकी मारक क्षमता 2,000 से 2,500 किलोमीटर तक है, जो आसानी से इजरायल के किसी भी इलाके को हिट कर सकती है. अगर इसकी खासियत की बात करें तो यह एक मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, इसे तुरंत लॉन्च किया जा सकता है, लिक्विड फ्यूल मिसाइलों की तरह लंबी तैयारी की जरूरत नहीं होती.

दूसरे नम्बर पर खोर्रमशहर-4 आता है, इसे खैबर के नाम से भी जाना जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी हिटिंग रेंज 2,000 के आसपास है और यह  1,500 किलोग्राम हथियार ले जाने में सक्षम है. अगर तीसरे नम्बर की मिसाइल की बात करें तो, इस पायदान पर इमाद मिसाइल का नाम आता है. इसकी भी टारगेट रेंज 2,000 किलोमीटर तक है और पेलोड क्षमता 750 किलोग्राम है. इसकी खासियत यह है कि, इसको MaRV से लैस किया गया है, जो टारगेट के 500 मीटर भीतर सटीकता से हमला कर सकती है. इनके अलावा ईरान के पास  शहाब-3 मिसाइल, खैबरशेक और  फतह 2 हैं. इसमें से  फतह 2 एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. 

इजरायल के पास कौन-कौन सी घातक मिसाइल 

अगर इजरायल की बात करें तो, यह एक ऐसा देश है जिसकी सैन्य ताकत और रक्षा तकनीक विश्व में सबसे उन्नत मानी जाती है. खासकर, मिसाइल टेक्नोलॉजी के मामले में छोटा देश होने के बावजूद बेहद खतरनाक और प्रभावशाली मिसाइलें विकसित की हैं. अगर इजरायल की खतरनाक मिसाइलों की बात करें तो, इसमें सबसे पहले जेरिको-3 का नाम आता है. यह एक मीडियम रेंज इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी मारक क्षमता 4,800 से 6,500 तक है, हालांकि कहीं कहीं इसको 11,000 किलोमीटर तक बताया जाता है, जिस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है आब तक. अगर इस मिसाइल की क्षमता की बात करें तो, यह परमाणु ले जाने में सक्षम है. इसके बाद दूसरे नम्बर पर जेरिको-2 का नाम आता है. यह भी मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 1,500 से 3,500 किलोमीटर तक है और यह भी न्यूक्लियर वॉरहेड कैपेबिलिटी रखती है. 

इस हिसाब से देखा जाए तो इजरायल के पास ईरान से ज्यादा खतरनाक मिसाइलें हैं, जो परमाणु हथियार तक ले जाने की क्षमता भी रखती हैं.

इसे भी पढ़ें- दुनिया के 120 देशों में रहते हैं इस धर्म के लोग, जानें कब तक रहेगा इनका दबदबा?