मास्टरबेशन को लेकर हमारे समाज में तमाम तरह की भ्रांतियां हैं. इसके साथ ही इस विषय पर ज्यादा कोई बात करने को तैयार नहीं होता. हालांकि, अब इसे लेकर कई तरह के एनजीओ और हेल्थ वर्कर जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. यहां तक कि पूरी दुनिया में अब एक तय तारीख को मास्टरबेशन डे भी मनाया जाता है. आदेश आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारियां देंगे और बताएंगे कि आखिर क्यों लोग इंटरनेशनल मास्टरबेशन डे मनाते हैं.

कब मनाया जाता है इंटरनेशनल मास्टरबेशन डे

इंटरनेशनल मास्टरबेशन डे पूरी दुनिया में 28 मई को मनाया जाता है. हालांकि, कई जगह इसे 7 मई को भी मनाते हैं. इस दिन इसे लेकर कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है और इससे जुड़ी तमाम भ्रांतियों के बारे में लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. मास्टरबेशन डे मनाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है इससे जुड़ी भ्रांतियों और अफवाहों को समाज से खत्म करने की सोच. इसके साथ ही कुछ लोगों का मानना है कि यह इंसान को अपने आप से अपने आपको प्लेजर देने का सबसे बेहतरीन तरीका है. यही वजह है कि दुनिया भर के कई चिकित्सक तय मात्रा में किए गए मास्टरबेशन को सही मानते हैं.

मास्टरबेशन से जुड़ी कुछ और बातें

कई तरह के रिसर्च मास्टरबेशन पर किए गए हैं और इन तमाम शोधों में जो बात निकल कर सामने आई वह यह थी कि अगर आप मास्टरबेशन को अपनी आदत नहीं बनाते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. मास्टरबेशन करने से तनाव कम होता है, नींद बेहतर आती है, मूड अच्छा होता है और आपकी एकाग्रता में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

हस्तमैथुन करने के बाद यह सोचते हैं आप

एक रिसर्च में पता चला है कि ज्यादातर युवा मास्टरबेट करने के बाद इसे लेकर गिल्टी फील करते हैं. उन्हें यह लगता है कि यह करके उन्होंने अपने शरीर के साथ ठीक नहीं किया और इसकी वजह से उनके शरीर का विकास सही से नहीं होगा. हालांकि, यह पूरी तरह से अफवाह है. अगर आप हस्तमैथुन बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं करते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. इंटरनेशनल मास्टरबेशन डे भी इसीलिए मनाया जाता है ताकि उस दिन समाज में हस्तमैथुन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया जा सके.

ये भी पढ़ें: दुनिया का ऐसा देश जहां खाली पड़े हैं जेल, एक लाख की आबादी पर हैं सिर्फ 50 कैदी