Lion: शेर जंगल का राजा होता है. पूरे जंगल में वह शान से जीता है और उससे लगभग सभी जंगली जानवर डरते हैं. शेर के इन्ही गुणों से प्रभावित होकर अक्सर आपने लोगों को खुद की तुलना शेर से करते हुए देखा होगा. लेकिन, क्या कभी सोचा है कि शेर जब बूढ़ा हो जाता है और शिकार नहीं कर पाता, तब उसका जीवन कैसे कटता होगा? क्या वह आत्महत्या कर लेता है? आइए आज इन्ही सब सवालों के जवाब के साथ जंगल के राजा शेर की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां पढ़ते हैं. 

बूढ़ा होने पर क्या करता है शेर?

एक आम गलतफहमी है कि शेर जब बूढ़ा हो जाता है, तो वह शिकार नहीं कर पाता है. ऐसे में वो आत्महत्या कर लेता है. यह बात सही नहीं है. शेर की उम्र 25 वर्ष होती है लेकिन 12 साल की उम्र में ही वह दुर्बल हो जाता है.  इसी अवस्था को शेर का बूढ़ा होना कहते हैं. अपनी युवावस्था में शेर जिसका चाहे उसका शिकार करता है, क्योंकि इस दौरान उसमें काफी एनर्जी और फुर्ती होती है. बूढ़ा होने पर उसकी शक्ति और फुर्ती कम हो जाती है. इसीलिए बुढ़ापे में वह उसी हिसाब से छोटे, कमजोर और उन जानवरों का शिकार करता है, जो ज्यादा तेज नही दौड़ पाते हैं. समय के साथ वह और कमजोर होता चला जाता है.

दूसरे शेरों से होती है लड़ाई

शेर जब बूढ़ा हो जाता है और अपने जंगल की रक्षा नहीं कर पाता है, तो दूसरे शेर उसके इलाके पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं. लड़ाई के दौरान बूढ़ा शेर गंभीर रूप से घायल हो जाता है और फिर उसी जख्म के कारण उसकी मौत भी हो जाती है. 

शेर नहीं करता है शिकार

नर शेर कभी भी भोजन के लिए शिकार नहीं करता है. 90% शिकार शेरनी करती है. वह तो बाकी जानवरों से शेरनी की रक्षा करता है और जंगल में गश्त लगाते हुए यह सुनिश्चित करता है कि कितने इलाके पर उसका शासन है. अगर लड़ाई में शेर जिंदा बचने में कामयाब हो भी जाता है तब भी उसकी शेरनी जीतने वाले युवा शेर के साथ रहने लगती है. जिसके बाद उस बूढ़े शेर की भूख से तड़पते हुए मौत हो जाती है. 

यह भी पढ़ें - कीचड़ या नाले में क्यों घूमते हैं सुअर? क्या सच में यह एक गंदा जानवर है? पढ़िए सच्चाई क्या है