What Does Androth Means: हिंद महासागर के बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के बीच भारतीय नौसेना अपनी ताकत को लगातार नया आकार दे रही है. चीन की बढ़ती सक्रियता से निपटने और समुद्री सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नौसेना को हाल ही में एक नया पनडुब्बी रोधी युद्धपोत मिला है, इस युद्धपोत का नाम है INS एंड्रोथ. लेकिन अब सवाल यह भी है कि आखिर एंड्रोथ का मतलब क्या है और इसका भारत से क्या खास रिश्ता है?
एंड्रोथ का भारत से क्या रिश्ता
एंड्रोथ दरअसल लक्षद्वीप के एक प्रसिद्ध द्वीप का नाम है. यह द्वीप न सिर्फ लक्षद्वीप का सबसे बड़ा द्वीप है, बल्कि अपनी खूबसूरती और सांस्कृतिक महत्व के लिए भी जाना जाता है. यहां घने नारियल के पेड़, शांत वातावरण और साफ समुद्री तट इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं. स्थानीय लोग यहां मुख्य रूप से मछली पकड़ने और नारियल की खेती पर निर्भर रहते हैं.
इतिहास और संस्कृति के लिहाज से भी एंड्रोथ खास है. यहां जुमात मस्जिद, संत उबैदुल्लाह का मकबरा और प्राचीन बौद्ध स्थलों के खंडहर पाए जाते हैं. यही वजह है कि यह द्वीप धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन तीनों ही दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है.
नौसेना से संबंध
भारतीय नौसेना ने अपने नए पनडुब्बी रोधी युद्धपोत का नाम एंड्रोथ द्वीप पर ही रखा है. परंपरागत रूप से नौसेना अपने जहाजों का नाम भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक महत्व वाले स्थलों से जोड़ती है. INS एंड्रोथ को विशेष रूप से तटीय पानी में पनडुब्बी रोधी अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है. इसे कोलकाता की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने तैयार किया है और यह आठ ASW-SWC यानि Anti-Submarine Warfare Shallow Water Crafts में से दूसरा है.
एंड्रोथ भारत की समुद्र शक्ति का प्रतीक
ऐसे में यह साफ है कि एंड्रोथ केवल एक द्वीप का नाम भर नहीं है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक इतिहास और समुद्री सुरक्षा की रणनीति से जुड़ा हुआ है. जहां एक ओर यह द्वीप पर्यटकों और इतिहासकारों को आकर्षित करता है, वहीं दूसरी ओर नौसेना के जहाज INS एंड्रोथ के रूप में यह भारत की समुद्री शक्ति का प्रतीक बन गया है.
यह भी पढ़ें: क्या लंबी फ्लाइट्स में झपकी ले सकते हैं पायलट, जानिए कैसे करते हैं आराम?