Indian Air Force: इंडियन एयरफोर्स, दुश्मन के डर और हम भारतीयों के लिए भरोसे का दूसरा नाम है. भरोसा इस बात का कि जब तक भारतीय वायु सेना है, दुश्मन हमारी तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है. आज दुनिया की चुनिंदा वायु सेनाओं में इंडियन एयरफोर्स का भी नाम आता है. यहां तक कि दुनिया की ताकतवर सेनाओं के मामले में भारतीय सेना चौथे नंबर पर आती है.
आपने ही भारतीय सेना के एक से घातक फाइटर जेट्स के बारे में सुना ही होगा. हाल ही में रिपब्लिक डे परेड के दौरान इन फाइटर जेट्स की ताकत पूरी दुनिया ने सुनी थी. भारतीय वायु सेना के पास इन फाइटर जेट्स की 31 स्क्वॉड्रन हैं. वायु सेना की एक स्क्वॉड्रन में 18 से 24 फाइटर जेट्स होते हैं. आइए बताते हैं इनके बारे में...
जगुआर: इंडियन एयरफोर्स के पास जगुआर की 4 स्क्वॉड्रन हैं. यह विमान हाई विंग लोडिंग डिजाइन के कारण कम ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है. यह 1700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.
मिराज: वायु सेना के बेड़े में मिराज-2000 फाइटर जेट की तीन स्क्वॉड्रन हैं. इसे फ्रांस की दसो एविएशन कंपनी ने बनाया है, इसी कंपनी ने राफेल फाइटर जेट भी बनाए हैं. मिराज की अधिकतम स्पीड 2000 किलोमीटर प्रति घंटे तक है और यह डबल इंजन वाला फाइटर जेट है. कारगिल युद्ध में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
मिग-29: भारतीय वायु सेना के पास मिग-29 की तीन स्क्वॉड्रन हैं. यह 2400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. कारगिल युद्ध में इन विमानों ने भी पाकिस्तान को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था.
सखोई-30: सुखोई जैसे घातक फाइटर प्लेन की भारतीय वायु सेना के पास 13 स्क्वाड्रन हैं. एक यह मल्टीरोल फाइटर जेट है. इससे सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस को भी लॉन्च किया जा सकता है. यह 57 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.
मिग-21 बाइसन: भारतीय सेना के पास मिग-21 बाइसन की फिलहाल दो स्क्वॉड्रन हैं. इन फाइटर जेट्स को इस साल के अंत तक सेवा से बाहर होना है. ये रूसी जेट हैं, जिनका इस्तेमाल इंटरसेप्टर के तौर पर किया जाता है. तेजस: तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं, जिन्हें स्वदेशी रूप से निर्मित किया गया है. भारतीय सेना के पास इनकी दो स्क्वॉड्रन हैं. इससे ब्रह्मोस मिसाइल भी लॉन्च की सकती है. यह एक सिंगल इंजन वाला जेट है.
राफेल: दुनिया के सबसे घातक फाइटर जेट्स में से एक राफेल की भारतीय वायु सेना के पास दो स्क्वॉड्रन हैं. यह ट्विन इंजन वाला मल्टीरोल फाइटर जेट है. इसे भी फ्रांस की दसो एविएशन कंपनी ने बनाया है.