अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर एकतरफा 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. पहले यह टैरिफ 25 प्रतिशत था, लेकिन इसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया. भारत सरकार ने इस फैसले को पूरी तरह गलत और अनुचित बताया है. इस कड़े कदम के बाद अब भारत में कई लोग अमेरिकी सामान और ब्रांड्स के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं. लोग कह रहे हैं कि अगर अमेरिका हमें व्यापार में नुकसान पहुंचाएगा तो हमें भी उनके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम कर देना चाहिए. 

हालांकि, वर्तमान हालत यह है कि भारत के हर सेक्टर में अमेरिकी कंपनियों ने पैठ बना रखी है. खासकर फास्ट फूड इंडस्ट्री में बर्गर, पिज्जा, फ्राइड चिकन से लेकर सॉफ्ट ड्रिंक तक, हर जगह अमेरिकी ब्रांड्स छाए हुए हैं. बच्चे हों या बड़े, शहर हो या गांव कई जगह अमेरिकी कंपनियों के दीवाने हैं तो आइए आज जानते हैं उन प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के बारे में जो भारत में जमकर फास्ट फूड बेच रहीं हैं. 

भारत में जमकर फास्ट फूड बेच रहीं ये अमेरिकी कंपनियां

1. McDonald's - 1996 में भारत आई McDonald’s ने धीरे-धीरे हर भारतीय के दिल में अपनी जगह बना ली. आज देशभर में 300 से भी ज्यादा आउटलेट्स हैं. खास बात यह है कि इसने भारत के लिए वेज बर्गर, आलू टिक्की बर्गर जैसे लोकल टेस्ट वाले ऑप्शन भी पेश किए. 

2. KFC – KFC का तला हुआ मसालेदार चिकन आज हर दूसरे नॉनवेज प्रेमी की पहली पसंद बन चुका है. चाहे बकेट में चिकन हो या जिंगर बर्गर, इसके आइटम्स युवाओं में बेहद फेमस हैं. ये भी एक अमेरिकी कंपनी हैं, जिसे भारत में आए कई साल हो चुके हैं. 

3. Domino’s & Pizza Hut– Domino’s & Pizza Hut भी अमेरिकी कंपनी है, जिसे भारत में आए कई साल हो चुके हैं. Domino's और Pizza Hut जैसी कंपनियों ने भारत में पिज्जा को आम बना दिया है. अब पिज्जा सिर्फ रेस्तरां में मिलने वाली विदेशी डिश नहीं रही, बल्कि बच्चों की बर्थडे पार्टी का हिस्सा बन चुकी है. 

4. Starbucks – 2012 में मुंबई से शुरुआत करने वाली अमेरिकी कंपनी, Starbucks आज कई मेट्रो शहरों में फैली हुई है. यहां की कॉफी, फ्रैपुचिनो और सैंडविच युवाओं को खास पसंद आते हैं. 

ड्रिंक्स, चॉकलेट और स्नैक्स में भी अमेरिकी कंपनियों के दीवाने

1. PepsiCo India –  Pepsi, 7Up, Mirinda जैसी ड्रिंक्स और Lays, Kurkure जैसे स्नैक्स भारत के हर किराना स्टोर और सुपरमार्केट में दिखते हैं. PepsiCo ने भारतीय टेस्ट को समझते हुए मसालेदार कुरकुरे और इंडियन स्टाइल चिप्स भी लॉन्च किए हैं. 

 2.  Coca-Cola India – Coca-Cola के पास Coke, Fanta, Sprite, Maaza जैसे कई ड्रिंक्स हैं. थम्स अप और Maaza जैसी भारतीय पसंद को भी इस कंपनी ने अपनाया और आगे बढ़ाया है. 

3. Nestle India – मैगी का नाम सुनते ही बच्चों से लेकर बड़े तक की भूख जाग जाती है. Nestle जैसी अमेरिकी कंपनी भारत में मैगी, नेस्कैफे, मिल्कमेड और किटकैट जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. 

4. Kellogg’s – सुबह के नाश्ते में अगर आप Corn Flakes, Chocos या Muesli खाते हैं, तो वो भी अमेरिकी कंपनी Kellogg’s  है.

5. Mondelez (Cadbury) – Cadbury Dairy Milk, Bournvita और Oreo जैसी चीजें आज भारत के हर घर में हैं.  ये कंपनी अमेरिका की Mondelez के तहत आती है. 

यह भी पढ़ें : GST कटौती के बाद कितना सस्ता मिलेगा OYO रूम? जान लें पूरी डिटेल