भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष को देख दुनिया डरी हुई है. दरअसल, दोनों ही देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दो न्यूक्लियर पॉवर देश सीधे तौर पर आपस में भिड़ गए हैं. ऐसे में अगर कोई भी देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो दुनिया के लिए बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा. दरअसल, परमाणु हथियारों को दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में गिना जाता है और यह देखते ही देखते पूरे शहर को तबाह कर सकते हैं.
न्यूक्लियर बम इतने खतरनाक होते हैं कि अब तक दुनिया के सिर्फ 9 देश ही इसे बना पाए हैं. परमाणु हथियारों की विनाशकारी ताकत को देखते हुए इन हथियारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और एक समझौते के तहत अन्य देश इन हथियारों को बना नहीं सकते. इतना ही नहीं परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच हुई डील में यह तय किया गया था कि कोई भी देश किसी भी परिस्थिति में परमाणु हथियारों का उपयोग नहीं करेगा. हालांकि, पाकिस्तान ने इस डील पर हस्ताक्षर नहीं किए थे. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर कोई देश परमाणु हमला करता है तो उसका क्या अंजाम होता है और दुनिया के अन्य देश, इस स्थिति में क्या करते हैं?
पाकिस्तान देता रहता है परमाणु हमले की धमकी
बता दें, पाकिस्तान की ओर से भारत को कई बार परमाणु हमले की धमकी दी जा चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा सैन्य संघर्ष शुरू होने से पहले भी पाकिस्तान के नेताओं ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात कही थी. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी आया है कि भारत की जवाबी कार्रवाई से डरे हुए पाक पीएम शहबाज शरीफ ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसले लेने वाली देश की टॉप समिति की बैठक बुलाई है. ये खबरें इसलिए डराने वाली हैं, क्योंकि पाकिस्तान की परमाणु पॉलिसी 'फर्स्ट यूज' की है, यानी वह संकट की घड़ी में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.
आसान नहीं है न्यूक्लियर वैपेन का इस्तेमाल
भले ही पाकिस्तान की परमाणु पॉलिसी 'फर्स्ट यूज' की हो, लेकिन इनका इस्तेमाल करना इतना भी आसान नहीं है. ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है, क्योंकि रूस और यूक्रेन बीते तीन साल से युद्ध में उलझे हुए हैं. रूस कई बार परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की चेतावनी दे चुका है, लेकिन उसने एक बार भी ऐसा करने की हिमाकत नहीं की. दरअसल, दुनिया के कई बड़े देश परमाणु हथियारों पर नजर रखते हैं और इनका इस्तेमाल न हो, इसके लिए कूटनीतिक और सैन्य दबाव भी बनाते हैं.
परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हुआ तो क्या होगा अंजाम
मान लीजिए कोई देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर देता है, तो इसके परिणाम काफी विनाशकारी होंगे. भारत और पाकिस्तान के संबंध में यह और भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि प्रतिक्रिया स्वरूप भारत भी अपने परमाणु जखीरे का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेगा और इसके बाद विश्वयुद्ध छिड़ने की आशंका भी सबसे ज्यादा होगी. इसके साथ ही पहले परमाणु बम इस्तेमाल करने वाले देश को कूटनीति के स्तर भी बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बाद कई देश उसके साथ व्यापारिक और राजनयिक रिश्ते खत्म कर ऐसे देश को अलग-थलग कर सकते हैं. इतना ही नहीं इंटरनेशनल कोर्ट में उस देश के खिलाफ मुकदमा भी चलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर कब्जा कर सकता है भारत? जानें ये कितना मुमकिन