भारत के बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तानी सेना लगातार भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. यही कारण है कि भारतीय सेना हमेशा पाकिस्तान को लेकर सतर्क रहती है. लेकिन कई बार ये सवाल उठता है कि आखिर भारत और पाकिस्तानी सेना में कौन ज्यादा शक्तिशाली है और पाकिस्तान के पास सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 

भारतीय सेना

देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना हमेशा सतर्क रहती है. कई ऐसे मौके भी आए हैं, जब पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की है. जिसके बाद भारतीय सेना पलटकर ऐसा जवाब दिया है कि पाकिस्तानी सेना को भागना पड़ा है. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान कितना मजबूत है. 

भारत और पाकिस्तान

बता दें कि भारत दुनिया की चौथी सैन्य महाशक्ति के तौर पर जाना जाता है. पाकिस्तान की सैन्य ताकत भारत से काफी कमजोर है. बता दें कि 145 देश की इस रैंकिंग में पाकिस्तान 9 नंबर पर है. भारत में 14.44 लाख एक्टिव सैनिक हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है. वहीं भारत की तुलना में पाकिस्तान के सैनिक आधे से भी कम हैं.

भारतीय सेना में कितने सैनिक 

भारत के पास पैरामिलिट्री फोर्स भी पाकिस्तान से ज्यादा है. भारत की पैरामिलिट्री फोर्स में 25,27,000 सैनिक हैं. वहीं पाकिस्तान में इनकी संख्या सिर्फ पांच लाख है. इसके अलावा भारतीय सेना के पास 4,500 टैंक और 538 लड़ाकू विमान हैं. सुपरसोनिक मिसाइल से लेकर न्यूक्लियर वेपन तक भारत हर एक मोर्चे पर पाकिस्तान से बहुत आगे हैं. 

पाकिस्तान के पास कौन सी मिसाइल?

अब सवाल ये है कि पाकिस्तान के पास कौन सी मिसाइल सबसे अधिक खतरनाक है. जानकारी के मुताबिक शाहीन-3 और अबाबील मिसाइलें पाकिस्तानी सेना का सबसे खतरनाक हथियार है. शाहीन-3 मिसाइल की रेंज 2740 किलोमीटर है. जबकि अबाबील 2200 किलोमीटर की रेंज में एक साथ कई टारगेट पर एक साथ निशाना लगा सकता है.

भारत के सबसे खतरनाक मिसाइल

भारत के पास निर्भय मिसाइल समेत दुनिया की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक मिसाइलों में सुमार ब्रह्मोस मिसाइल भी है, जो भारतीय वायु सेना की ताकत को बढ़ाता है. इसके अलावा हाइपरसोनिक मिसाइल एक क्रूज़ मिसाइल है. यह दुश्मन की तरफ़ 6,126 से 12,251 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हमला करने में सक्षम है. इसकी रेंज 1,500 किलोमीटर से ज़्यादा है. ये मिसाइल अपनी मारक क्षमता और सटीक निशाने के लिए जाना जाता है. 

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी के एंटीलिया में हर महीने कितनी खर्च होती है बिजली, कितना आता है बिल?