IND vs PAK Asia Cup 2025: सोशल मीडिया पर लगातार आवाज उठ रही है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए. ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर #BoycottPakistanMatch जैसे ट्रेंड खूब चल रहे हैं. हालांकि, सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि जब बात मल्टीटीम टूर्नामेंट की हो, तो भारत को खेलना ही पड़ेगा. फैंस के इस बहिष्कार अभियान का असर भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम तक भी पहुंच गया है.

खबरों की मानें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल और कई अन्य खिलाड़ी इस माहौल से हैरान हैं. खिलाड़ियों ने यहां तक कहा है कि इस विषय पर हेड कोच गौतम गंभीर से भी चर्चा की है. आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होने वाले हैं. यह एशिया कप 2025 का छठा मैच है. चलिए जानें कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दे तो कितना नुकसान झेलना पड़ेगा.

पहले भी हुआ था बहिष्कार

यह पहला मौका नहीं है जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेलने से इनकार की बात सामने आई हो. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दौरान भारतीय चैंपियन टीम ने पाकिस्तान चैंपियन के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने न तो ग्रुप स्टेज में और न ही सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत की थी. नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान की टीम बिना खेले ही फाइनल में पहुंच गई थी.

कितना होगा नुकसान?

अगर एशिया कप 2025 में भारतीय टीम पाकिस्तान से नहीं खेलती है, तो यह मैच फोरफिट माना जाएगा. ऐसे में मुकाबले के दोनों अंक सीधे पाकिस्तान को दे दिए जाएंगे. भारत को उस मैच से कोई अंक नहीं मिलेगा. इससे टीम इंडिया की सुपर-4 और फाइनल तक पहुंचने की संभावना पर सीधा असर पड़ेगा.

सुपर-4 और फाइनल पर असर

मान लीजिए कि भारत सुपर-4 में भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करता है, तो उस स्थिति में भी अंक पाकिस्तान को मिलेंगे और भारत की राह मुश्किल हो जाएगी. यहां तक कि अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं और भारत मैदान पर नहीं उतरता है, तो पाकिस्तान को विनर घोषित कर दिया जाएगा. यानी भारतीय टीम का बहिष्कार न सिर्फ एक मैच बल्कि पूरे टूर्नामेंट के परिणाम को प्रभावित कर सकता है.

भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करता है, तो इसका सीधा नुकसान भारतीय टीम को ही होगा. अंक तालिका में पीछे रहने के कारण टीम इंडिया का टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो सकता है. इसके अलावा ब्रॉडकास्ट राइट्स, प्रायोजकों और दर्शकों के लिहाज से भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.

इतना ही नहीं ऐसे में अगर टीम इंडिया मैच खेलने से बहिष्कार करती है, तो इसका फायदा पूरी तरह पाकिस्तान को मिलेगा और भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: पहले नेपाल, फिर फ्रांस और अब लंदन, जानें किस देश में क्यों हो रहे प्रदर्शन?