Countries with the highest birth rate: दुनियाभर में आबादी तेजी के साथ बढ़ रही है. साल 2025 में पूरी दुनिया की आबादी 8.23 बिलियन यानी की 823 करोड़ के आसपास है. भारत, चीन और कुछ ऐसे देश हैं जिनका स्थान जनसंख्या के मामले में टॉप पर है. चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया के किस देश में पैदा होते हैं सबसे ज्यादा बच्चे. 

सबसे ज्यादा बच्चे किस देश में

visualcapitalis के अनुसार, दुनियाभर में भारत वह देश है जहां सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं. साल 2023 के आंकड़ों के अनुसार भारत में हर घंटे 2,651 बच्चे पैदा हो रहे थे जो हमारे पड़ोसी देश चीन से जहां हर घंटे 1,016 बच्चे पैदा हो रहे थे उससे काफी आगे है. भारत और चीन के बाद सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होने के मामले में नाइजीरिया का नम्बर आता है, यहां हर घंटे 857 बच्चे पैदा हो रहे थे. चौथे स्थान पर हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान था जहां हर घंटे साल 2023 में 786 बच्चे पैदा हो रहे थे.

पाकिस्तान के बाद इंडोनेशिया का नाम आता है यहां हर घंटे 512 बच्चे,  डीआरसी में 499 बच्चे, इथोपिया में 469 बच्चे यूएस में 418 और बांग्लादेश में 398 बच्चे हर घंटे पैदा हो रहे थे. इस तरह देखें तो भारत ही वह देश है जहां सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2023 में देश में 23,219,489 बच्चों का जन्म हुआ था. 

फर्टिलिटी रेट में सबसे आगे कौन

अगर फर्टिलिटी की रेट के हिसाब से देखें तो भारत का नाम सबसे ज्यादा प्रतिमहिला बच्चे पैदा करने में नम्बर एक पर नहीं आता है. statista की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा फर्टिलिटी रेट चाड देश में है यह दक्षिण अफ्रीका का एक देश है जहां प्रति महिला बच्चे पैदा करने की औसतदर 5.94 है. चाड के बाद दूसरे नम्बर पर सोमालिया का नाम आता है यहां की महिलाएं औसतन 5.91 बच्चे को जन्म देती हैं. इसके बाद कांगो का नम्बर आता है यहां की महिलाएं भी औसतन 5.9 बच्चों को जन्म देती हैं इसके बाद  सेंट्रल अफ्रीकन और नाइजर देश का नाम आता है. 

इसे भी पढ़ें- अजरबैजान को क्यों कहा जाता है पहला मुस्लिम सेक्युलर देश? जानें कैसे काम करती है सरकार