यदि आपसे कोई कहे कि बिना किसी हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर के क्या आप 88 सेकंड में एक हजार फीट की ऊंचाई पर चढ़ सकते हैं, तो हो सकता है कुछ सेकंड के लिए आप आश्चर्य में पड़ जाएं. वहीं आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कहीं इतनी ऊंची लिफ्ट बनी भी होगी, लेकिन बता दें कि सुनने में असंभव लगने वाला ये शब्द असंभव नहीं है. दुनिया में इतनी ऊंंचाई पर चढ़ाने वाली भी एक लिफ्ट है. साथ ही आश्चर्य की बात ये है कि ये एक आउटडोर लिफ्ट है.


इस देश में है दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर लिफ्ट
बता दें दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर लिफ्ट चीन में है. झांगजियाजी नेशनल फॉरेस्ट पार्क चीन में स्थित है. जहां हर रोज ये लिफ्ट एक हजार फीट की ऊंचाई पर चढ़ती और उतरती है. इस लिफ्ट का नाम बाइलॉन्ग लिफ्ट है, जिसका चीनी भाषा में अर्थ 'सौ ड्रेगन लिफ्ट' है. इस लिफ्ट को भूतल से एक पहाड़ी की चोटी तक लगाया गया है. इस पहाड़ी चोटी से ही जेम्स कैमरून ने 'अवतार' फिल्म के लिए इंस्पिरेशन लिया था. यही वजह है कि यहां काफी पर्यटक आते हैं.


3 साल में तैयार हुई लिफ्ट
बता दें इस लिफ्ट का निर्माण 1999 में शुरू हुआ था. जिससे बनाने में लगभग 3 साल का समय लग गया. यदि इस लिफ्ट का सहारा न लिया जाए तो पहाड़ी की चौटी पर चढ़ने में लगभग ढाई से तीन घंंटे का समय लगता है. वहींं इस लिफ्ट के कारण पर्यटकों को सहूलियत तो मिलती ही है साथ ही रोमांचक अनुभव भी मिलता है.


सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान
इस लिफ्ट का बनाने में सुरक्षा का खासतौर पर ध्यान रखा गया है. जिसके लिए लिफ्ट में तीन डबल डेक एलिवेटर लगाए गए हैं. इन एलिवेटर की भार वहन क्षमता 4,900 किलोग्राम है. इस लिफ्ट को रोजाना 8 से 14 हजार पर्यटक इस्तेमाल करते हैं.                   


यह भी पढ़ें: दुनियाभर के प्रभावशाली मुस्लिमों में भारत की इस शख्स को मिली है जगह, जानिए कौन हैं ये?