आप अमूमन मच्छरों से परेशान रहते होंगे, वहीं बारिश में ये मच्छर जीना दुश्वार कर देते हैं. ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है कि एक देश ऐसा भी है जहां जितने ज्यादा मच्छर होते हैं लोग उतना ही खुश होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी इसकी वजह उनका लजीज और पोष्टिक भोजन है. दरअसल यहां के लोग मच्छर की टिकिया बनाकर खाते हैं. जिसकी एक खास वजह है. एक दिन में 10 लाख मच्छर खा जाता है यहां का एक व्यक्तिदरअसल हम बात कर रहे हैं अफ्रीका की. जी हां, यहां के लोग एक दिन में 10 लाख मच्छर आसानी से खा जाते हैं. अक्सर बारिश की विक्टोरिया झील में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जो यहां के लोगों के लिए खुशी की बात होती है. क्योंकि यही वो समय होता है जब यहांं केे लोग ज्यादा से ज्यादा मच्छर पकड़ सकते हैं.
क्यों खाते हैं मच्छरआपको जानकर हैरानी होगी कि यहां लोग मच्छर अपनी बॉडी बनाने के लिए खाते हैं. जी हां आप सही पढ़ रहे हैं. दरअसल यहां के लोगों का मानना है कि मच्छर खाने से बॉडी बनती है. यही वजह है कि यहां लोग ज्यादा से ज्यादा मच्छर पकड़कर खाते हैं.
कैसे खाते हैं मच्छरदरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बताया गया था कि ये लोग मच्छरों को अलग-अलग बर्तनों से पकड़ते हैं. फिर उन्हें हल्का पीस कर टिकिया बनाते हैं. ये एक टिकिया लगभग 5 लाख मच्छरों से बनती है. ऐसे में यहां का एक व्यक्ति दो टिकिया खाता है. इस तरह वो एक दिन में दो टिकिया खा जाता है.
मच्छरों में क्या होत है?अफ्रीका के लोगों का मानना है कि मच्छरों में हाई प्रोटीन होता है. ऐसे में मच्छरों को वो खाते हैं तो उनकी बॉडी काफी अच्छी बन जाती है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हो चुका है.
यह भी पढ़ें: क्या यूके-यूएस जाने के लिए वाकई है कोई डंकी रूट, जानें किन देशों से होकर जाता है यह रास्ता?