महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर के मामले बीते कुछ समय में तेजी से बढ़े हैं. इनमें सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी हो जाती है जब इनके बारे में मरीज को देर में पता चलता है. लेकिन अब दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल, इंपीरियल कॉलेज लंदन के कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सर्जिकल नाइफ बनाया है जो गर्भाशय के कैंसर या फिर कहीं ट्यूमर का झट से पता लगा लेता है. द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एडवांस सर्जिकल नाइफ ट्यूमर को सूंघ सकता है और उसी से यह उसका पता लगाता है. यानी सीधे शब्दों में कहें तो अब महज कुछ सेकंड में महिलाओं के गर्भ के कैंसर का अब पता लगा लिया जाएगा.

कितना सटीक है यह यंत्र

फिलहाल इस एडवांस सर्जिकल नाइफ पर जो शोध किए गए हैं उसके मुताबिक यह अभी गर्भाशय कैंसर की पहचान करने में 89 फ़ीसदी की सटीकता रखता है. एंडोमेट्रियल कैंसर का पता यह एडवांस सर्जिकल नाइफ कुछ ही सेकंड में लगा लेता है. इस नाइफ के आ जाने से अब पहले की तरह हिस्टोपैथोलॉजिकल डायग्नोसिस में जितना इंतजार करना पड़ रहा था वह नहीं करना पड़ेगा.

सर्वाइकल कैंसर से हो रही महिलाओं की मौत

लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में सर्वाइकल कैंसर की वजह से लगभग 40 फ़ीसदी महिलाओं की मौत हो चुकी है. वहीं भारत महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामले में नंबर वन है, जबकि दूसरे नंबर पर चीन आता है. आपको बता दें भारत में 23 फ़ीसदी महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से होती है. साल 2020 के ग्लोबल लेवल पर सर्वाइकल कैंसर के लगभग 604127 मरीज थे.

पूरे एशिया में कितने मरीज हैं

द ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे एशिया में सर्वाइकल कैंसर के मामले लगभग 58 फ़ीसदी हैं. इसके बाद अफ्रीका में 20 फ़ीसदी और यूरोप में 10 फ़ीसदी सर्वाइकल कैंसर के मामले हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि अगर महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से बचना चाहती हैं तो उन्हें समय-समय पर इसकी स्क्रीनिंग जरूर करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: इस ट्रेन में नहीं होता कोई टीटीई...75 सालों से मुफ्त में सफर कर हैं यात्री