Mosquito: दुनियाभर में लोग मच्छरों के आतंक से तंग आ चुके हैं. ऐसे दिन की कल्पना करना कठिन है जब मच्छर आपको परेशान न करें.  चाहे आप घर पर बैठे हों, बाज़ार जा रहे हों, या फिर बाहर घूमने जा रहे हों, मच्छर आ ही जाते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग मच्छर भगाने वाले स्प्रे और मच्छरदानी जैसे कई तरीकों का सहारा लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे बताने जा रहे हैं जहां एक भी मच्छर नहीं है.


दरअसल, इस देश में सिर्फ मच्छर ही नहीं बल्कि किसी भी तरह के कीड़े-मकौड़े या सांप भी नहीं पाए जाते. यकीन करना मुश्किल है, लेकिन इस देश के लोग शायद इस बात से भी अंजान हैं कि मच्छर होते क्या हैं.


कौन-सा है ये देश?


इस देश का नाम आइसलैंड है, जो उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित है. वर्ल्ड एटलस के अनुसार, यह कम आबादी वाला देश करीब 1,300 प्रजातियों का घर है, लेकिन उनमें से एक भी मच्छर नहीं है. हालांकि, ग्रीनलैंड, स्कॉटलैंड और डेनमार्क जैसे इसके पड़ोसी देशों में मच्छरों की बहुतायत है, लेकिन आइसलैंड में मच्छरों की अनुपस्थिति शोधकर्ताओं के लिए एक दिलचस्प विषय है.


मच्छर कैसे पनपते हैं?


आइसलैंड में मच्छरों के बारे में विभिन्न जानकारी सामने आई हैं.  ऐसा कहा जाता है कि मच्छरों को अपने अंडे देने के लिए स्थिर पानी की आवश्यकता होती है, जो तालाबों और अन्य जल स्त्रोतों में पाया जा सकता है. फिर लार्वा रुके हुए पानी के भीतर एक विशिष्ट तापमान सीमा में परिवर्तन से गुजरता है. हालांकि, आइसलैंड में, लंबे समय तक स्थिर जल निकाय उपलब्ध नहीं हैं, जो मच्छरों के प्रसार में बाधा डालता है.


अन्य कारण क्या हैं?


दूसरा कारण आइसलैंड में बेहद कम तापमान है, जो कभी-कभी -38 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. आइसलैंड में पानी जल्दी जम जाता है, जिससे मच्छरों का जीवित रहना असंभव हो जाता है. एक अन्य सिद्धांत के अनुसार, आइसलैंड का पानी, मिट्टी और सामान्य पारिस्थितिक संरचना मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुपयुक्त हैं.


कोई सांप या अन्य कीड़े भी नहीं हैं


हालांकि, आइसलैंड में सांप और अन्य रेंगने वाले कीड़े भी अनुपस्थित हैं, लेकिन स्थानीय जलवायु उनके अस्तित्व के लिए अनुकूल नहीं है. आइसलैंड में मिज हैं, जो मच्छरों जैसे हो सकते हैं लेकिन मच्छरों की तुलना में कम आक्रामक होते हैं. ये काट सकते हैं, लेकिन वे मच्छरों की तरह कोई बड़ा खतरा पैदा नहीं करते हैं.


यह भी पढ़ें - "स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमनें"...सफाई वाले की गाड़ी पर हर रोज सुनते होंगे ये गीत, जानिए वो आवाज किसकी है