बाइक पर हेलमेट नहीं पहनने पर लोग अक्सर बहुत अजीब से बहाने बनाते हैं. दरअसल पुलिस चेंकिग में पकड़े जाने पर जुर्माने से बचने के लिए कई बार कहते हैं कि मैं भूल गया या यहीं बगल में जाना था. लेकिन इधर बीच बीबीसी की एक वीडियो रिपोर्ट में पाकिस्तानी नागरिकों ने हेलमेट नहीं पहनने की जो वजह बताई है, उसको सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. 


क्या बोला पाकिस्तानी नागरिक


बीबीसी मीडिया ने पाकिस्तान पुलिस के साथ मिलकर एक वीडियो रिपोर्ट बनाई है. जिसमें पाकिस्तानी पुलिस वहां के नागरिकों से पूछ रही है कि वो हेलमेट क्यों नहीं पहने हैं. इस दौरान लोग बहुत अजीब-अजीब बहाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. एक पाकिस्तानी नागरिक ने पुलिस वाले से कहां कि एक छोटा सा काम था, तो पुलिस वाले जवाब में कहा कि हेलमेट पहनकर बड़ा काम क्या करना है? वहीं एक दूसरे इंसान ने तो इतना कह दिया कि मैं इस मुल्क का नहीं. वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि मैं बाइक बेचने जा रहा था, इसलिए नहीं पहना है....


जुर्माना बढ़ा


पाकिस्तान पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब जुर्माना सिर्फ 200 रुपया था, तो लोग बहुत आसानी से दे देते थे. लेकिन अब जबसे जुर्माना 2000 रुपये हो गया है, तो बहुत लोग हेलमेट पहनना शुरू भी कर दिया है. पुलिस ने बताया कि कई बार लोगों की सच में मजबूरी होती है. लेकिन 100 फीसदी में से सिर्फ 5 फीसदी लोग सच बोलते हैं, वरना 95 फीसदी लोग चालान से बचने के लिए अजीब-अजीब बहाना बनाकर झूठ बोलेते हैं. पुलिस ने बताया कि पहले बहुत कम लोग हेलमेट पहनते थे, लेकिन अब अधिकांश लोग हेलमेट पहनते हैं. हालांकि पाकिस्तान पुलिस ने कई नागरिकों को ये समझाया कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी होता है. इससे उनकी सुरक्षा रहती है.  


 


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में भी है भारत के जैसा लालकिला, जानिए वहां किसने बनवाया था लालकिला