अगर इंसान एक-दो दिन भी खाना ना खाए तो उसे लगेगा कि वह भूख से मर जाएगा. ऐसा होता भी है. कई बार लोग कुछ दिनों तक भोजन ना मिलने पर अपने प्राण त्याग देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसे योगी थे, जिन्होंने 76 साल तक ना खाना खाया था और ना पानी पिया था और इसके बावजूद भी वह पूरी तरह से स्वस्थ थे और जीवित थे. आज इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं योगी प्रह्लाद जानी यानी चुनरीवाला माता जी के बारे में बताएंगे, जिन पर कई वैज्ञानिक रिसर्च हुए, लेकिन कोई यह नहीं पता कर पाया कि आखिरकार वह 76 वर्षों तक कैसे बिना भोजन और पानी के जीवित रहे.


कौन थे योगी प्रह्लाद जानी


योगी प्रहलाद जानी गुजरात के बनासकांठा के रहने वाले थे. उन्हें उनके भक्त चुनरी वाला माताजी के नाम से जानते थे. कहते हैं कि वह हमेशा एक स्त्री की तरह श्रृंगार करते थे और लाल रंग की चुनरी ओढ़े रहते थे. उनके भक्तों का मानना था कि उन पर देवी अंबा की असीम कृपा है और इसी के चलते वह बिना कुछ खाए पिए इतने वर्षों से जीवित थे. हालांकि, 26 मई 2020 को उनकी गुजरात में ही मौत हो गई.


वैज्ञानिकों ने किया रिसर्च


प्रहलाद जानी पर वैज्ञानिकों ने भी रिसर्च किया था. उन्होंने पता लगाने की कोशिश की थी कि आखिर एक इंसान 76 वर्षों से बिना कुछ खाए और पीए कैसे रह सकता है. इसी के लिए साल 2010 में रक्षा अनुसंधान और डीआरडीओ के एक साझा अभियान के तहत प्रहलाद जानी पर रिसर्च की गई और उनको कई दिनों तक सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया ताकि यह पता चल सके आखिरकार वह कैसे बिना कुछ खाए पीए जीवित हैं. इस दौरान समय-समय पर उनके शरीर का तापमान और उनके अंदर होने वाली जैव रासायनिक प्रक्रियाओं का भी अध्ययन किया गया.


रिसर्च का क्या निकला परिणाम


डॉक्टर सुधीर शाह जो एक न्यूरोलॉजिस्ट है और इस रिसर्च का हिस्सा थे उन्होंने अपनी वेबसाइट पर इसे लेकर कुछ जानकारियां साझा की. उन्होंने लिखा कि प्रहलाद जानी के पास अद्भुत क्षमताएं हैं. उन्होंने अपने शरीर को इस हिसाब से डाल लिया है कि वह बिना भोजन और पानी के भी चल सकता है. हालांकि, उन्होंने ऐसा कैसे कर लिया इसका जवाब अभी भी विज्ञान के पास नहीं है.


ये भी पढ़ें: ऐसे जमता है बादलों के अंदर बर्फ, वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे आप