How To Make Dogs Friend: कई लोग हैं कुत्तों से बहुत डरते हैं. अगर उन्हें किसी गली या सड़क पर कुत्ते दिख जाते हैं, तो वो अपना रास्ता बदल लेते हैं. कुत्तों से डरना भी लाजमी है, कोई नहीं चाहेगा की उसे बाद में इंजेक्शन लगवाने पड़ें. लेकिन, इनसे डरना ही एक रास्ता नहीं है. आप इनके दोस्त बनकर भी अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी तरकीब बताएंगे, जो कुत्तों को आपका दोस्त बनने में मदद कर सकती हैं.


कुत्तों के लिए लेकर जाएं खाने की वस्तुएं


अगर आपको घर, ऑफिस या बाजार जाते समय रास्ते में कुत्ते मिलते हैं और वो आप पर भौंकते हैं, तो आपको हर दिन उनको खिलाने के लिए कुछ न कुछ न लेकर जाना चाहिए. आप रात के भोजन से बची हुई कुछ बासी रोटियां ले जा सकते हैं. कोशिश करें की रोटी को अपने हाथ में या पॉकेट में रख कर ले जाएं. इसका फायदा यह होगा कि कुत्ते दूर से ही आपकी महक पहचान लेंगे और वो आपको भौकेंगे नहीं. कुत्तों की सूंघने की क्षमता बहुत स्ट्रांग होती है. अगर आप रोजाना उनके लिए खाना लेकर जायेंगे, तो वो आपको भौंकना बंद कर देंगे. 


बाइक को भगाएं नहीं


कई बार कुत्ते आपकी गाड़ी या बाइक के पीछे दौड़ लगा देते हैं. जिससे कभी-कभी हादसा भी हो जाता है और लोग गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में आप बाइक को तेज न भगाएं, बल्कि धीरे चलाएं. गाड़ी तेज चलाने पर कुत्ते और ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. इसलिए आप उन्हें पुचकारिए और उस जगह से आराम से निकल जाइए. 


आंखों में देखकर चल सकता है पता


कई शोध में बताया गया है कि अगर कुत्ता आपसे आंखें मिला रहा है, तो हो सकता है कि आपके पास आना चाहता हो और आपसे दोस्ती करना चाहता हो. उन्हे मारने की जगह अगर आप उनके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे, तो वह शायद आपसे घुल मिल जाएं. इसलिए उन्हें डांटे न, बल्कि उन्हें पुचकारें और अच्छा व्यवहार करें.


पहले खुद को भांपने दें 


अगर आप कुत्ते बेहद करीब आ जाते हैं, तो तुरंत ही उसके सिर पर हाथ न रखें. पहले उसे आपको अच्छे से भाप लेने दें, क्योंकि वह आपको सूंघकर अंदाजा लगा लेते हैं कि आप उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.


यह भी पढ़ें - पासवर्ड को हिंदी में क्या बोलते हैं? ज्यादातर लोग नहीं जानते इसका जवाब, क्या आपको पता है?