आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आज यानी 24 अक्टूबर की सुबह हैदराबाद बेंगलुरु हाईवे पर एक प्राइवेट लग्जरी वोल्वो बस में आग लग गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. बस में कुल 40 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे, जिससे वह सुरक्षित समय पर बाहर नहीं निकाल पाए और कई लोगों की जान चली गई. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जैसलमेर से बेंगलुरु तक बसों में बार-बार क्यों लग रही है और बस में खतरा पहचान का सही तरीका क्या है.
बेंगलुरु की तरह राजस्थान में भी हुई थी घटना
हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बस में आग लगने का पता चलते ही 20 यात्री तो खिड़कियों को तोड़कर बाहर निकलने में सफल हुए. वहीं बाकी यात्री अंदर फंस गए और आग की भयंकर लपटों में जिंदा जल गए. इसके बाद पुलिस बचाव दल ने पीड़ितों की पहचान और लापता यात्रियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इस हादसे से पहले 14 अक्टूबर को जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में आग लगने से भी 22 लोगों की मौत हो गई थी. जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में सवार यात्रियों में से ज्यादातर की बस के अंदर ही मौत हो गई थी. वहीं इन घटनाओं ने देशभर में बस यात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है.
क्या है बस में आग लगने के मुख्य कारण?
एक्सपर्ट के अनुसार, बसों में आग लगने के पीछे कई तकनीकी और बाहरी कारण होते हैं. कई बार एसी बसों में शॉर्ट सर्किट या सेंट्रल एसी सिस्टम की खराबी की वजह से भी आग लग जाती है. वहीं हैदराबाद-बेंगलुरु वाले इस हादसे में बाइक की टक्कर से बस में आग लगी थी. इसके अलावा गर्मी और ज्यादा यात्रियों की भीड़ के कारण भी बस का तापमान बढ़ने से उसमें आग लगने का खतरा रहता है. कई बार बसों में आग लगने पर फायर एग्जिट या बचाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने से भी कई लोगों की जान चली जाती है.
कैसे पहचानें खतरा?
अगर आप बस में यात्रा कर रहे हैं और आपको बस के अंदर धुंआ या जलने की गंध आए तो आप गाड़ी को तुरंत रोकें या रुकवाएं और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लें. इसके अलावा बस मालिकों को नियमित बस का निरीक्षण करना चाहिए, इससे शॉर्ट सर्किट या तेल, गैस निकलने जैसी चीजों का पता चल पाएगा. वहीं बसों में दुर्घटना होने की आशंका महसूस होने पर ड्राइवर को बस से तुरंत यात्रियों को बाहर निकलना चाहिए.
ये भी पढ़ें-10 किलो सोना और 150 कैरेट हीरे, ये हैं दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस; कीमत जान रह जाएंगे हैरान