पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और ज्यादा बिगड़ चुके हैं. यही वजह है कि भारत रक्षा के क्षेत्र में खुद को और मजबूत बनाने में लगा हुआ है. इसी क्रम में आज (सोमवार) भारत और फ्रांस के बीच एक ऐतिहासिक राफेल डील साइन हो चुकी है. समझौते के तहत भारत, फ्रांस से 26 राफेल विमान की खरीदी करेगा. इसमें 22 सिंगल सीटर विमान और चार डबल सीटर विमान शामिल हैं. इस डील की कीमत करीब 63,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसी कड़ी में आज हम आपको राफेल के बारे में कुछ दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं.
कैसे डिजाइन किया गया है राफेल-एम
राफेल एम फाइटर जेट को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह खासतौर से समुद्री विमान पर उतर सकता है और उड़ान भी भर सकता है. इसमें कुछ खास टेक्निकल स्पेशलिटी है, जो कि इसको खास बनाने का काम करती है. इसमें मजबूत लैंडिंग गियर, जंप स्ट्रट नोज व्हील, अरेस्टिंग हुक जैसी चीजें शामिल हैं. ये सभी शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए जरूरी होती हैं. इसके अलावा राफेल में एक माइक्रोवेव लैंडिंग सिस्टम होता है, जो कि राफेल को शिप पर आसानी से उतरने में मदद करता है.
समुद्री जहाज पर कैसे उतरते हैं राफेल-एम
- राफेल एम के उड़ान भरने से पहले उड़ान दल जहाज की स्थिति और अन्य कारकों समेत जहाज पर उतरने के लिए एक विस्तृत योजना की तैयारी की जाती है.
- इसके बाद राफेल समुद्री जहाज की ओर आगे बढ़ता है और एक निश्चित ऊंचाई और स्पीड में पहुंचता है.
- राफेल में एक अरेस्टिंग हुक लगा होता है, जो कि राफेल को जहाज पर उतारने में मदद करता है. यह हुक जहाज की सतह पर एक तार के जरिए जुड़ा होता है और विमान पर इस पर उतरता है तो इस हुक को पकड़ लेता है.
- राफेल के जहाज पर उतरते ही अरेस्टिंग हुक के जरिए उसको रोका जाता है. राफेल में एक स्पेशल तरह का लैंडिंग गियर लगा होता है, जो इसे जहाज पर उतारने के लिए आसान बनाता है. लैंडिंग गियर जहाज की सतह पर ज्यादा भार सहन कर सकता है और उसे सुरक्षित बनाने में मदद करता है.
- राफेल में एक जंप स्ट्रट नोज व्हील भी लगा होता है जो कि विमान को शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए आसान बनाता है. यह जहाज को जल्दी उड़ान भरने में भी सहायता करता है.
- इस जहाज में फिन-टिप टेलीमेट्री सिस्टम होता है, जो कि इसके इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम को बाहरी उपकरणों के साथ सिंक करने में मदद करता है. यह सिस्टम तय करता है कि विमान सही दिशा में उतर रहा है या नहीं.
यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान में युद्ध हुआ तो कौन जीतेगा? इस सवाल पर GROK ने दिया चौंकाने वाला जवाब