घूमना-फिरना, विदेशों में जाकर अपनी छुट्टियां बिताना ज्यादातर लोगों का पसंदीदा काम है. दूसरे देश जाकर वहां कि चीजों को एक्सप्लोर करना शॉपिंग करना भी आनंददायक अनुभव होता है. शॉपिंग के मामले में महिलाएं तो बेहिसाब खर्च कर सकती हैं तो अगर आप दूसरे देश जा रहे हैं खासकर हंगरी तो 100000 भारतीय रुपये में वहां क्या-क्या खरीद सकते हैं और हंगरी की करेंसी भारतीय रुपये की तुलना में कितनी कमजोर है. तो चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

Continues below advertisement

रुपये से कितनी कमजोर है हंगरी की करेंसी हंगरी यूरोप का एक खूबसूरत देश है ये अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक स्थलों और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रुपये की तुलना में हंगरी की करेंसी कितनी ताकत रखती है और वहां आप कितना कुछ खरीद सकते हैं? तो आपको बता दें कि हंगरी की आधिकारिक मुद्रा है हंगेरियन फोरिंट है. यहां 1 भारतीय रुपये लगभग 4.35 हंगेरियन फोरिंट के बराबर है. इसका मतलब है कि अगर आप 1,00,000 रुपये हंगरी ले जाते हैं, तो आपको लगभग 4,35,000 HUF मिलेंगे. यह राशि हंगरी में काफी कुछ खरीदने के लिए पर्याप्त हो सकती है, क्योंकि हंगरी की करेंसी भारतीय रुपये की तुलना में कमजोर है. 

कहां कर सकते हैं खर्च भारतीय रुपये का मूल्य हंगरी के फोरिंट से लगभग 4.35 गुना ज्यादा है यानी भारतीय रुपया हंगरी की मुद्रा से काफी मजबूत है. अब सवाल यह है कि 4,35,000 फोरिंट से आप हंगरी में क्या-क्या खरीद सकते हैं? हंगरी में रहने और घूमने की लागत भारत की तुलना में कुछ मामलों में सस्ती और कुछ में महंगी हो सकती है. जैसे हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में एक ठीक-ठाक रेस्तरां में दो लोगों का डिनर औसतन 10,000-15,000 HUF यानि लगभग 2,300 से 3,450 रुपये हो सकता है. हंगरी में एक मिड-रेंज होटल में एक रात का किराया 15,000-25,000 HUF यानि 3,450 से 5,750 भारतीय रुपये के बीच हो सकता है. 

Continues below advertisement

कितनी कर सकते हैं शॉपिंग  हंगरी के प्रमुख आकर्षण जैसे बुडा कैसल, पार्लियामेंट बिल्डिंग या थर्मल बाथ की टिकटें 2,000-5,000 HUF के बीच हैं. इसके अलावा डेन्यूब नदी पर क्रूज का मजा भी बजट में लिया जा सकता है. शॉपिंग की बात की जाए तो हंगरी के स्थानीय बाजारों में हस्तशिल्प, स्मृति चिन्ह या पारंपरिक हंगेरियन वाइन 1,000-5,000 HUF में मिल सकती हैं. आप कई सारी चीजें खरीद सकते हैं. हालांकि, हंगरी में इलेक्ट्रॉनिक्स या ब्रांडेड कपड़े, भारत की तुलना में महंगे हो सकते हैं. फिर भी 1 लाख रुपये में हंगरी में एक शानदार यात्रा, टेस्टी फूड और ढेर सारी खरीदारी के लिए पर्याप्त हैं. 

इसे भी पढ़ें- हर दिन कितने लीटर फ्यूल की भारत को है जरूरत? जानिए एक दिन में कितना तेल फूंक देते हैं हम लोग