चमकीली शर्ट, आंखों में चश्मा और रंगीला अंदाज... ये किसी और की नहीं बल्कि हम उसी डॉली चायवाला की बात कर रहे हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुके हैं. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने इन्हीं की टपरी पर चाय पी थी. हालांकि डॉली का कहना था कि जब बिल गेट्स चाय पीने उनकी टपरी पर पहुंचे थे तो उन्हें उनके बारे में नहीं पता था. उन्हें उस समय लगा था कि वो कोई विदेशी नागरिक हैं. हालांकि इन दिनों डॉली की तस्वीर सुपर बाइक और लैंबोंर्गिनी के साथ काफी वायरल हो रही है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर डॉली चायवाला कितनी संपत्ति का मालिक है.


अतरंगी अंदाज के लिए जानेे जाते हैं डॉली
बता दें कि डॉलीचाय वाला अपने अतरंगी अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. वो पहले लोगों का अनोखे अंदाज में स्वागत करते हैं फिर उन्हें रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाते हैैं. वो उनके स्वैग के कारण सोशल मीडिया पर फेमस हैं. जिसका अंदाजा आप इनसे बात करके ही लगा सकते हैं. उनकी टपरी पर चाय पीने के लिए अरबपति भी आते हैं. 


कितनी संपत्ति के मालिक है डॉली चायवाला?
कई सेलिब्रिटी भी डॉली की चाय के दीवाने हैं और उनकी टपरी पर चाय पीने आते हैं. माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने भी डॉली की टपरी पर चाय पीते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा कि भारत में आप हर जगह नवीनता पा सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डॉली की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास 10 लाख रुपए की संंपत्ति है. हालांकि बिल गेट्स के उनकी टपरी पर चाय पीने के बाद वो काफी फेमस हो गए हैं.


16 सालों से लगा रहे हैं चाय की टपरी
डॉली की बात करें तो वो पिछले 16 सालों से वो महाराष्ट्र के नागपुर में चाय की टपरी लगा रहे हैं. चाय के चक्कर में डॉली ने 10वीं पढ़ने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. अच्छे-अच्छे लोग इनकी चाय के मुरीद हैं. ये अपनी चाय की टपरी से अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. हालांकि जब से बिल गेट्स ने इनकी टपरी पर चाय पी है मानो तब से इनकी लॉटरी लग गई है.


यह भी पढ़ें: ये है अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल, इतना बड़ा कि इसमें एक साथ समा जाए 28 अरब सूरज