उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बीते शुक्रवार 10 मई को खुल गए हैं. वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट बीते रविवार 12 मई को सुबह 6 बजे खुला है. जिसके बाद से ही दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लगी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपको केदारनाथ या बद्रीनाथ किसी धाम पर हेलीकॉप्टर के जरिए जाना होगा तो कितना किराया लगेगा. जानिए आखिर क्यों इन धामों के लिए हेलिकॉप्टर की टिकट नहीं मिल रही है और अगर ब्लैक में मिल भी रही है, तो कई गुना महंगी मिल रही है. 


हेलीकॉप्टर सुविधा


केदारनाथ धाम का कपाट खुलने के साथ ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग रही है. हालांकि इस दौरान कुछ यात्रियों को हेलीकॉप्टर के टिकट मिले हैं, लेकिन अधिकांश श्रद्धालुओं का कहना है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जब हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू हुई थी, उस दौरान टिकट बहुत जल्दी खत्म हो गए थे. जिस कारण उन्हें हेलीकॉप्टर की टिकट नहीं मिल पाया था. 


कितनी कंपनियों के हेलीकॉप्टर


बता दें कि केदारनाथ यात्रा के लिए सरकार ने 9 कंपनियों को हेलीकॉप्टर सेवा के लिए अनुमति दिया है. जिसमें ट्रांस भारत एविएशन, आर्यन एविएशन, पवन हंस, थंबी एविएशन, ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प , ट्रांस भारत एविएशन, एरो एयर क्राफ्ट हिमालयन हेली सर्विसेज, केस्ट्रेल एविएशन सेरसी हेलीपैड कंपनियां शामिल है. ये कंपनियां तीन जगहों से उड़ान भरेगी, जिसमें फाटा,सिरसी और गुप्तकाशी हेलीपैड शामिल है.


कितना है चार्ज


फादा से केदारनाथ के लिए 6072 रुपये राउंट ट्रिप का चार्ज है. सिरसी से केदारनाथ के लिए 6072 रुपये राउंड ट्रिप का चार्ज है. वहीं गुप्तकाशी से केदारनाथ 8426 रुपये चार्ज है. इसके अलावा आपको टैक्स अलग से देना होगा. वहीं गौचर से बद्रीनाथ के लिए 3,970 शुल्क लगेगा. 


टिकट ब्लैक


केदारनाथ समेत बद्रीनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए टिकट ब्लैक हो रहे हैं, इसको लेकर कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. लेकिन ऋषिकेश और हरिद्वार में मौजूद ट्रैवल एजेंट से जब एबीपी न्यूज की टीम ने बात किया, तो उन्होंने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर के टिकट मौजूद नहीं हैं. अगर किसी यात्री को टिकट चाहिए, तो करीब 13 हजार से 18 हजार के बीच एक व्यक्ति का चार्ज लगेगा. उन्होंने बताया कि टिकट की डिमांड और लंबी छुट्टी पर ये रेट अधिक होकर 30 हजार से ज्यादा भी पहुंच जाता है.  हालांकि इसके लिए यात्री को पहले करीब 40 फीसदी तक पेमेंट एडवांस में करना पड़ेगा, उसके बाद ही टिकट बुक करने का प्रोसेस शुरू होगा.