दुनियाभर में विराट कोहली की फैन फॉलोइंग है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने खेल के अलावा अपनी स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली अपने बाल कटवाने के लिए कितना पैसा खर्च करते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि विराट कोहली अपने बाल पर कितना पैसा खर्च करते हैं.


विराट कोहली हेयर कटिंग 


बता दें कि विराट कोहली अपने हेयर कटिंग को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक विराट कोहली ने अपने नए हेयरस्टाइल के लिए राशिद सलामनी को 1 लाख रुपए भुगतान करते हैं. आलिम हकीम ने भी बताया कि विराट कोहली अपने बाल कटवाने के लिए कम से कम 1 लाख रुपए का भुगतान करते हैं. हालांकि विराट कोहली अपने बाल बनवाने के लिए कितना खर्च करते हैं, इस पर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक बार में विराट कोहली अपने बालों पर कम से कम 1 लाख रुपए खर्च करते हैं.


विराट कोहली किक्रेट के अलावा अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. वो अक्सर नए स्टाइल और नए हेयर स्टाइल में नजर आते हैं. यही कारण है कि उनके फैंस सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर खासकर विराट कोहली के हेयर स्टाइल को लेकर जिक्र होता रहता है. इतना ही नहीं उनके फैंस अक्सर उनकी हेयर स्टाइल को कापी भी करते हैं. इसके अलावा विराट अपने ड्रेस के लिए भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. क्योंकि वो अक्सर स्टाइलिश कपड़े और जूते पहनते हैं, जो उनके फैंस को पसंद आता है. गौरतलब है कि इस वक्त विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं. विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. अब तक 5 मैचों में विराट कोहली 71.33 की एवरेज से 214 रन बना चुके हैं.


आलिम हकीम 


बता दें कि आलिम हकीम एक मशहूर हेयर डिजाइनर हैं. वो बहुत सारे सेलेब्रिटी और क्रिकेटर का बाल काटते हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि 'वॉर' में ऋतिक रोशन का लुक, 'एनिमल' में रणबीर कपूर का लुक, 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर का लुक, 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल का लुक, 'एनिमल' में बॉबी का लुक, 'जेलर' में रजनीकांत का लुक, 'बाहुबली' में प्रभास का लुक उन्होंने ही दिया था. उन्होंने कहा कि लगभग 98% भारतीय फिल्में मेरे द्वारा स्टाइल की जाती हैं.


 


ये भी पढ़ें: Chinese Garlic: क्यों कहा जा रहा है कि चीन से आने वाला लहसुन है खतरनाक? इसे बनाने का प्रोसेस जानकर रह जाएंगे हैरान