साल 2022 में पाकिस्तान अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट में से जूझ रहा था. कच्चे तेल की कीमत आसमान छूने लगी और बिजली की कीमतें भी. बिजली की किल्लत से परेशान पाकिस्तान में लोग बिजली के सस्ते माध्यम उपयोग में लाने लगे. पाकिस्तान में सोलर सिस्टम तेजी से लोकप्रिय हुआ है. लेकिन सवाल यह है कि पाकिस्तान में 3 किलोवॉट का सोलर सिस्टम कितने रुपये में मिलता है? कीमत सुनकर आपका दिमाग फ्यूज होने वाला है! तो चलिए, पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं.
क्या है सोलर पैनल
आजकल बढ़ते बिजली बिल और बिजली कटौती की समस्या से निजात पाने के लिए लोग सोलर पैनल लगाते हैं. सोलर पैनल की बिजली बिल को कम करने का एक शानदार तरीका है. सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण है, जो सूरज की रोशनी को बिजली में बदलता है. यह सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके आपके घर के उपकरण जैसे पंखे, लाइट, टीवी चला सकता है. ऐसे में इसक चलन तेजी से बढ़ा है.
3 किलोवॉट का सोलर सिस्टम कैसे काम करता है
सबसे पहले जानते हैं कि 3 किलोवॉट का सोलर सिस्टम क्या है तो यह एक ऐसा सोलर सेटअप है जो मध्यम आकार के घरों के लिए एकदम सही है. यह सिस्टम रोजाना 12 से 15 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है, जिससे आप अपने घर के पंखे, लाइट्स, टीवी, फ्रिज और यहां तक कि छोटे एसी जैसे उपकरण आसानी से चला सकते हैं. यह सिस्टम तीन प्रकार के होते हैं ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड. इनके आधार पर कीमतें भी अलग-अलग होती हैं.
पाकिस्तान में 3KW सोलर सिस्टम की कीमत
अब बात करते हैं पाकिस्तान में 3 किलोवॉट सोलर सिस्टम की कीमत की तो मार्केट रिसर्च के अनुसार, पाकिस्तान में 3 किलोवॉट सोलर सिस्टम की मानक औसत लागत 4,00,000 रुपये से लेकर 7,00,000 रुपये तक है. यह कीमत सोलर पैनल की क्वालिटी, ब्रांड, और सिस्टम के प्रकार पर निर्भर करती है.
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम यह सिस्टम बिजली ग्रिड से जुड़ा होता है और नेट-मीटरिंग की सुविधा देता है, जिससे आप अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेच सकते हैं. इसकी कीमत लगभग 3,50,000 से 4,00,000 PKR तक होती है. यह उन इलाकों के लिए बेस्ट है, जहां बिजली की कटौती कम होती है.
ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम यह सिस्टम बैटरी बैकअप के साथ आता है जो बिजली कटौती के दौरान भी आपके घर को रोशनी देता है. इसकी कीमत 4,50,000 से 5,00,000 PKR तक हो सकती है, क्योंकि इसमें बैटरी और अन्य उपकरणों का खर्च शामिल होता है.
हाइब्रिड सोलर सिस्टम इसकी कीमत सबसे ज्यादा होती है, यानी 5,00,000 से 5,50,000 PKR तक. यह सिस्टम उन लोगों के लिए बेहतर है, जो बिजली बिल कम करना चाहते हैं और साथ ही बैकअप भी चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत को आजादी देने से पहले खो गई थी अंग्रेजों की यह चीज, आज तक नहीं ढूंढ पाया कोई