Eknath Shinde Salary: पिछले दिनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र फड़नवीस मुख्यमंत्री बने. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उप-मुख्यमंत्री पद से संतोष करना पड़ा. अब सवाल है कि उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे की सैलरी कितनी कम हो गई है? दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को वेतन भत्ता अधिनियम 1956 के अनुसार दिया जाता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को वेतन के रूप में प्रति माह 3.4 लाख रुपये मिलते हैं.
अब एकनाथ शिंदे को कितनी सैलरी मिलेगी?
महाराष्ट्र में विधायकों को प्रति माह 2.32 लाख रुपये का वेतन मिलता है. इतनी ही सैलेरी मंत्रियों को भी मिलती है. इसके अलावा प्रत्येक मंत्री (जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्य मंत्री शामिल हैं) को अपने कार्यकाल के दौरान और उसके तुरंत बाद 15 दिनों तक बिना किराया चुकाए मुंबई के सरकारी आवास में रूकने ठहरने की सुविधा मिलती है.
ये भी पढ़ें-
इस तरह उप-मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे को प्रति माह 2.32 लाख रुपये मिलेंगे. अब उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे 1 लाख 8 हजार कम हो गई है.
ये भी पढ़ें-
दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में किस नंबर पर है सीरिया? ऐसा रहा है जंग का इतिहास
मुख्यमंत्री को सैलरी के अलावा क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की बात करें तो सैलेरी के अलावा कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती है. मुख्यमंत्री को ₹10 लाख सालाना का सुम्पचुअरी अलाउंस (आधिकारिक खर्च के लिए भत्ता) मिलता है. इसके अलावा उनके सहायक के लिए हर महीने ₹25,000 रुपये मिलते हैं. अन्य कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें-