Cricket Retirement: कोई भी खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास अपनी व्यक्तिगत पसंद के तौर पर कभी भी ले सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुताबिक कोई भी क्रिकेटर किसी भी समय संन्यास ले सकता है. खिलाड़ी फिटनेस, फॉर्म, व्यक्तिगत विचार या फिर विवादों की वजह से यह निर्णय लेते हैं. लेकिन इसी बीच सवाल यह उठता है कि क्या कोई प्लेयर संन्यास लेने के बाद वापस लौट सकता है. आइए जानते हैं.

Continues below advertisement

खिलाड़ी संन्यास क्यों लेते हैं 

संन्यास लेने का फैसला खिलाड़ियों का व्यक्तिगत होता है. फिटनेस और प्रदर्शन इसकी वजह हो सकते हैं क्योंकि खिलाड़ी तब संन्यास लेना चुन सकते हैं जब वह फिट नहीं होते या फिर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाते. इसका उम्र से कोई संबंध नहीं है क्योंकि कई खिलाड़ियों ने काफी कम उम्र में भी सन्यास लिया है और कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर 40 साल की उम्र तक खेलते रहे. कभी-कभी बाहरी दबाव या फिर विवादों की वजह से भी खिलाड़ियों को अपेक्षा से पहले संन्यास लेना पड़ता है.

Continues below advertisement

वापसी पर आईसीसी के नियम 

आईसीसी रिटायर्ड प्लेयर्स को जितनी बार चाहे उतनी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की आजादी देता है. इसी के साथ किसी भी खिलाड़ी की वापसी का निर्णय उसके राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड या फिर उस फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाता है जिसके लिए वह खेलना चाहता है. 

वे खिलाड़ी जिन्होंने सन्यास के बाद वापसी की

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कई बार संन्यास लेकर वापसी की है. 2006 में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कुछ महीनो में वापसी की थी. इसी के साथ 2011 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद वे फिर से वापस आए. इसी तरह पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मार्च 2024 के टी 20 विश्व कप के लिए वापसी की घोषणा की थी.

इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने भी 2011 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी लेकिन कुछ महीने बाद ही अपने फैसले को वापस ले लिया था.  इस तरह इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने 2022 में वनडे से संन्यास लेने के बाद 2023 में वनडे विश्व कप के लिए वापसी की थी. कार्ल हूपर जो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं, ने भी 1999 के विश्व कप से ठीक पहले सन्यास लेने के बाद 2001 में वापसी की थी और साथ ही टीम की कप्तानी भी की थी.

ये भी पढ़ें: किसके नाम पर रखा गया था मेहरम नगर का नाम? जान लें इस गांव का इतिहास