पीएम मोदी के विदेश दौरे पर विपक्षी पार्टियां हर बार सवाल उठाती हैं. विपक्ष हर बार उनके विदेशी दौरे की टाइमिंग पर भी सवाल किए हैं. कई बार चुनाव से पहले पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सवाल उठाए हैं. लेकिन इन दौरे का मकसद दूसरे देश के साथ रिश्ता मजबूत करना है और निवेश व सहयोग बढ़ाना होता है. वहीं दूसरी ओर उन खर्चों को लेकर विपक्ष निशाना बनाता है. विपक्ष की ओर से कई बार यह कहा गया है कि इन यात्राओं में किया जा रहा खर्चा जनता के हित में है या नहीं. इसी बीच यह जान लेते हैं कि आखिर पीएम मोदी के चीन दौरे पर कितने रुपये खर्चा होते हैं. 

पिछले पांच साल में पीएम की विदेश यात्रा का खर्चा

हाल ही में जो रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई थी, उसके अनुसार आधिकारिक आंकड़ों से यह साफ हुआ है कि साल 2021 से लेकर 2025 के बीच पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर कुल खर्चा 362 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा है. विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2021 से 2024 तक पीएम मोदी की यात्राओं पर कुल खर्चा 295 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस अवधि में हर साल लगातार इजाफा देखने को मिला. 

2019 के बाद अब चीन की यात्रा पर जाएंगे पीएम

बुधवार को पीएम मोदी का अगस्त के महीने के अंत में जापान और चीन की यात्रा का शेड्यूल जारी हुआ है. पीएम चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO)  की बैठक में हिस्सा लेंगे. 2019 के बाद पीएम मोदी की यह पहली चीन की यात्रा होगी. SCO बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, व्यापार सहयोग और बहुपक्षीय सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. हाल ही में जो पीएम के विदेश दौरों की रिपोर्ट आई थी, वह बताती है कि मई 2022 से दिसंबर 2024 तक पीएम मोदी की 38 यात्राओं का खर्चा करीब 258 करोड़ रुपये रहा है. 

चीन के दौरे के दौरान खर्चा

चीन के दौरे की बात करें तो पीएम इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि साल 2018 में पीएम दो बार चीन के दौरे पर थे. उस दौरान 26-28 अप्रैल को चीन गए थे. इस दौरान चार्टर्ड प्लेन पर 6,07,46,000 रुपये का खर्चा आया था. वहीं दूसरी बार 9-10 जून 2018 को पीएम की चीन यात्रा पर चार्टर्ड प्लेन का खर्चा 7,83,56,000 रुपये था. 

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस से कितनी सैलरी लेते हैं डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी के वेतन से यह कितनी ज्यादा?